रांची: झारखंड में फिल्म नीति बनने के बाद से ही बॉलीवुड के अलावा देश के कई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग यहां आ रहे हैं और अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में हमारी टीम ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर अरविंद कुमार अकेला उर्फ कल्लू से बातचीत की. इस दौरान कल्लू ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री को बेकार में ही बदनाम किया जाता रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े लोग आज बॉलीवुड में अपनी धाक जमा रहे हैं.
झारखंड सरकार की फिल्म नीति काफी सरल
झारखंड सरकार की फिल्म नीति काफी सरल है और यहां लोकेशन की भी कोई कमी नहीं है. हर इंडस्ट्री के लोग झारखंड पहुंच रहे हैं और अपनी फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं. इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- देवघर में लाल खून के काले कारोबार का खुलासा, सौदा बिगाड़ता देख पिटाई करने पर उतारू हो गए दलाल
'पूरे इंडस्ट्री को बदनाम करना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं'
इसी कड़ी में हमारी टीम के साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर सह एक्टर कल्लू ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी के आलावे भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई बातों को शेयर किया. इनकी माने तो भोजपुरी को जितना बदनाम किया जाता है, उतना बदनाम भोजपुरी नहीं है. हर इंडस्ट्री में दो तरह की फिल्में बनती हैं. जिनमें कुछ सी ग्रेड की फिल्में भी शामिल होती हैं और इसके चक्कर में पूरे इंडस्ट्री को बदनाम करना कहीं से भी तर्कसंगत नहीं है.