रांची: भीड़भाड़ वाली जगह को सौंदर्यीकरण करने के लिए रांची के नगर निगम के अधिकारी लगातार प्रयासरत दिख रहे हैं. इसी को देखते हुए गुरुवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने नागाबाबा खटाल के पास मौजूद वेजिटेबल मार्केट के बगल के खाली कराए गए स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यकता अनुसार सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: नए वेजिटेबल मार्केट से खुश नहीं रांची के दुकानदार, डिप्टी मेयर ने कहा-मिली जगह में ही करें व्यापार
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस स्थल का सौंदर्यीकरण किया जाना है. ताकि आम लोगों को स्वच्छ वातावरण में मिल सके. कुछ महीने पहले तक इस स्थान पर ठेले और खोमचे वालों का अतिक्रमण था. अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की तरफ से नागा बाबा खटाल के पास वेजिटेबल मार्केट बनाया गया. जिसके बाद यह स्थान पूरी तरह खाली हो गया.
हालांकि इसके बाद भी यहां अक्सर अतिक्रमण की शिकायत देखने को मिलती है. जिस वजह से नगर निगम और राज्य सरकार ने खाली कराए गए स्थान का सौंदर्यीकरण का फैसला किया है. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि वेजिटेबल मार्केट के बगल वाले खाली स्थानों पर पेवर ब्लॉक्स लगाने के अलावा, वृक्षारोपण, ग्रेनाइट चेयर का निर्माण और वर्टिकल वॉल लगाकर स्थान का सुंदरीकरण किया जाएगा.
नगर आयुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुंदरीकरण का काम जल्द से जल्द करवाएं ताकि शहर के लोगों को स्वस्थ और रमणीक स्थल मिल सके. सौंदर्यीकरण के बाद यह स्थान आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा जिसमें लोग अपना बेहतर समय बिता पाएंगे. भीड़भाड़ वाली जगह के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर निगम के अधिकारी काम को लेकर गंभीर है क्योंकि ऐसे स्थानों पर आए दिन अतिक्रमण देखने को मिलता है.