रांची: जेवीएम से निष्कासित किए गए मांडर विधायक बंधु तिर्की ने पार्टी के मांगे गए जवाब पर कहा है कि पार्टी को स्पष्टीकरण ना देने के कारण उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधि स्पष्टीकरण पत्र लेकर ऑफिस का चक्कर काटते रहे, लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट एक्सपेंशन में देर को लेकर निशाने पर आए JMM ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांके बीजेपी
उन्होंने शोभा यादव के पार्टी विरोधी कार्य करने के लगाए गए आरोप के जवाब में मंगलवार को पत्र जारी कर कहा कि जिस फोटो को उन्होंने शिकायत के साथ पार्टी को दिया है, वह फोटो लोकसभा चुनाव के दौरान 2 मई 2019 को ली गई थी. उन्होंने अपने जवाब में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय के पक्ष में प्रचार प्रसार के दौरान तस्वीर ली गई थी. जो बजरा गांव की है. उन्होंने यह भी लिखा है कि अपने फेसबुक पर उन्होंने उस तस्वीर को अपलोड किया था.
साथ ही जवाब में लिखा है कि विधानसभा चुनाव 2019 दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड में हुई थी. लेकिन जिस चित्र के आधार पर उन्हें पार्टी विरोधी माना गया है. उस चित्र में देखा जा सकता है कि सभा में उपस्थित किसी व्यक्ति ने गर्म कपड़ों का उपयोग नहीं किया है. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है.