रांची: झारखंड में सरना कोड (Sarna Code) की मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और मांडर विधायक बंधु तिर्की (Bandhu Tirkey) ने कहा कि सरना कोड की मांग को लेकर अब झारखंड के सांसदों पर दबाव बनाया जाएगा, ताकि वो भारत सरकार पर इसे लागू करने का दबाव बना सकें. बंधु तिर्की ने कहा कि इस संबंध में वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात की जाएगी.
इसे भी पढे़ं: बंधु तिर्की-लातेहार डीसी प्रकरण: रघुवर दास ने की डीसी को निलंबित करने की मांग, JPCC अध्यक्ष बोले- अधिकारियों को सुननी होगी बात
सरना धर्मावलंबियों की ओर से लंबे समय से सरना कोड को लागू करने की मांग की जा रही है. ऐसे में बंधु तिर्की ने सरना कोड को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सरना कोड के संबंध में विशेष सत्र बुलाकर बिल पारित किया है और भारत सरकार को भेज दिया है. भारत सरकार को इसे संज्ञान में लेकर जल्द इसे लागू करना चाहिए, क्योंकि सरना धर्मावलंबी लंबे समय से सरना कोड की मांग कर रहे हैं. उनके लिए कोड अलग से कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनगणना कॉलम में उनका कोड नहीं होने के कारण उनका सही तरीके से जनसंख्या की गणना नहीं हो पाती है. इसकी वजह से उन्हें कई नुकसान भी उठाना पड़ता है.
सांसदों पर बनाएंगे दबाव: बंधु तिर्की
बंधु तिर्की ने कहा कि सरना कोड लागू करने के संबंध में सर्वदलीय रूप से या राज्य सरकार के घटल दलों के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मिलें और इससे संबंधित पूरी बातों को रखें. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किया जाता है, तो वह प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से बात करेंगे और कार्यकारी अध्यक्ष समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर झारखंड के सांसद के पास जाएंगे और भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे, ताकि सांसद केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं.