ETV Bharat / city

जेल से निकले बंधु तिर्की ने किया चुनाव प्रचार, कहा- मैं जेल में रहूं या बेल में कोई फर्क नहीं पड़ता - मांडर विधानसभा सीट

जेल से निकलने के बाद मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की ने बेड़ो स्थित ऐतिहासिक महादानी मंदिर और सरना स्थल में मत्था टेका. चुनाव प्रचार के दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि इस बार का चुनाव जल, जंगल, जमीन, कृषि, बेरोजगारी, पलायन, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.

bandhu tirkey, बंधु तिर्की
बंधु तिर्की
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 1:19 PM IST

रांची: जेल से निकलने के बाद मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की ने बेड़ो स्थित ऐतिहासिक महादानी मंदिर और सरना स्थल में मत्था टेका. बंधु तिर्की ने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया.

देखिए पूरी खबर

चुनाव प्रचार के दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि इस बार का चुनाव जल, जंगल, जमीन, कृषि ,बेरोजगारी, पलायन ,सीएनटी-एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा चुनाव, मैं नहीं यहां की जनता लड़ रही है. उन्होंने कहा मैं जेल में रहूं या बेल में कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरी जीत आम जनता की जीत होगी और मैं निश्चित रूप से भारी मतों से जीत रहा हूं.

ये भी पढ़ें: युवक से शादी के लिए पटना से रांची पहुंचा श्रवण, कहा- संतोष के बिना जीना है नामुमकिन
बंधु तिर्की ने कहा कि मुझे जो 85 दिनों तक जेल में रखा गया. यह मेरी समझ से परे है, जबकि मेरे पर लगे आरोपों की सीबीआई की टीम ने जांच की तब कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद मुझे जेल में बंद रखा गया. सरकार को यह बताना चाहिए कि मुझे क्यों जेल में रखा गया था. बंधु तिर्की राष्ट्रीय खेल घोटाला और पत्थलगड़ी मामले में जेल में बंद थे. हाईकोर्ट से 85 दिन बाद जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं.

रांची: जेल से निकलने के बाद मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की ने बेड़ो स्थित ऐतिहासिक महादानी मंदिर और सरना स्थल में मत्था टेका. बंधु तिर्की ने जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. इसके बाद उन्होंने जनसंपर्क अभियान चलाया.

देखिए पूरी खबर

चुनाव प्रचार के दौरान बंधु तिर्की ने कहा कि इस बार का चुनाव जल, जंगल, जमीन, कृषि ,बेरोजगारी, पलायन ,सीएनटी-एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा चुनाव, मैं नहीं यहां की जनता लड़ रही है. उन्होंने कहा मैं जेल में रहूं या बेल में कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरी जीत आम जनता की जीत होगी और मैं निश्चित रूप से भारी मतों से जीत रहा हूं.

ये भी पढ़ें: युवक से शादी के लिए पटना से रांची पहुंचा श्रवण, कहा- संतोष के बिना जीना है नामुमकिन
बंधु तिर्की ने कहा कि मुझे जो 85 दिनों तक जेल में रखा गया. यह मेरी समझ से परे है, जबकि मेरे पर लगे आरोपों की सीबीआई की टीम ने जांच की तब कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद मुझे जेल में बंद रखा गया. सरकार को यह बताना चाहिए कि मुझे क्यों जेल में रखा गया था. बंधु तिर्की राष्ट्रीय खेल घोटाला और पत्थलगड़ी मामले में जेल में बंद थे. हाईकोर्ट से 85 दिन बाद जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए हैं.

Intro:जेल से निकलने के बाद मांडर विधानसभा क्षेत्र के जेवीएम प्रत्याशी बन्धु तिर्की ने बेड़ो स्थित ऐतिहासिक महादानी मंदिर व सरना स्थल में मत्था टेका, अपने जीत के लिये मांगी आशीर्वाद, तदपश्यात चुनाव प्रचार शुरू किया, बेड़ो शहरी क्षेत्र में चलाया जन सम्पर्क अभियान।
मौके पर बंधु तिर्की ने कहा इस बार का चुनाव जल, जंगल, जमीन, कृषि ,बेरोजगारी, पलायन ,सीएनटी, एसपीटी एक्ट, स्थानीय नीति व रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव मैं नहीं मांडर विधानसभा क्षेत्र की जनता चुनाव लड़ रहे हैं, मैं जेल में रहूं या बेल में कोई फर्क नहीं पड़ता है, मेरी जीत आम जनता की जीत होगी और मैं निश्चित रूप से भारी मतो से जीत रहा हूं।
मुझे जो 85 दिनों तक जेल में रखा गया, यह मेरे समझ से परे है, जबकि मेरी मेरे पर लगे आरोपों की सीबीआई एसीबी ने जांच किया तब कुछ नहीं मिला इसके बावजूद भी मुझे जेल में बंद रखा गया, सरकार को यह बताना चाहिए कि मुझे क्यों जेल में रखा गया था।
बंधु तिर्की राष्ट्रीय खेल घोटाला व पत्थल गड़ी मामले में जेल में बंद थे। हाईकोर्ट से 85 दिन बाद जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आये है।
मौके पर जेवीएम के नवल किशोर सिंह,सुनील कच्छप, पंचु मिंज,संतोष भगत क्षितिज कुमार राय, बजरंग गोप, ईश्वर बङाईक,किशोर साहू,बजरंगी बाबा, पिंकु लाल खन्ना,नंदकिशोर यादव ,मोतीलाल गुप्ता,आशामनी मिंज,रीना देवी,मनकू कुजूर, रीता देवी व संगीता देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।
विजवल:महादानी मंदीर में पुजा करते,सरना स्थल में माथा टेकते,जन सम्पर्क करते।
बाईंट: बंधू तिर्की।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.