रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल जेएमएम ने दावा किया है कि शनिवार को आयोजित 'बदलाव महारैली' के संपन्न होते हैं. राज्य में राजनीतिक बदलाव की बयार तय है. राजधानी रांची के हरमू मैदान में आयोजित बदलाव महारैली के पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य के अलग-अलग इलाकों में बदलाव यात्रा का नेतृत्व किया है.
बीजेपी के दावों से ऊब गए लोग
पिछले विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार और पार्टी की महिला मोर्चा के अध्यक्ष महुआ मांझी ने दावा किया कि प्रदेश के लोग अब बीजेपी के दावों से ऊब गए हैं. ऐसे में लोगों का मोहभंग भी होने लगा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल बड़े वादों के सहारे आगे बढ़ती रही है. जबकि जेएमएम का लोगों से कनेक्ट मजबूत है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: सांसद ने निकाली संकल्प यात्रा, देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयास
राज्य के नेतृत्व में बदलाव तय
वहीं पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हरमू मैदान से महारैली में विधानसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी जाएगी. दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा इलाके से जेएमएम कक्षा छह बार विधायक रहे नलिन सोरेन ने दावा किया कि इस बार राज्य के नेतृत्व में बदलाव तय है.
तमाम बड़े नेता रहे मौजूद
दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 26 अगस्त से राज्य में बदलाव यात्रा का आयोजन किया था. उसकी समाप्ती के बाद महारैली का आयोजन किया गया है, जिसमें जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन समेत पार्टी के विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बता दें कि झारखंड विधानसभा में जेएमएम के 18 विधायक हैं.