ETV Bharat / city

बाबूलाल ने लिखा CM को पत्र, कहा- सरकारी स्कूलों में नहीं पहुंची किताबें, करें व्यवस्था

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम को पत्र लिखा. पत्र के जरिए उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण सरकारी स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची रही है, इसकी व्यवस्था की जाए.

Babulal Marandi wrote a letter to CM for not getting books in government schools
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : May 8, 2020, 8:48 PM IST

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के जिला केंद्रों में स्कूल की किताबें पहुंचा दी गई हैं लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने ब्लॉक लेवल तक किताबें नहीं भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से विद्यालय तो बंद है. इसके साथ ही सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों को समय पर किताब नहीं उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में छात्र दोहरी मार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिल जाए.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तक नहीं मिलने की वजह से राज्य सरकार ऑनलाइन पढ़ाई कराने का फैसला ले रही है लेकिन यह पूरी तरह सफल नहीं हो पाएगी. मरांडी ने कहा कि गांव में अभी भी बिजली आपूर्ति हर समय नहीं होती है और कई घरों में टेलीविजन भी नहीं है. उन्होंने कहा के छात्रों के पास पुस्तक उपलब्ध नहीं रहने के कारण दूरदर्शन में पढ़ाई के दौरान विषय वस्तु को समझने में काफी दिक्कत आएगी. इसी तरह की स्थिति निजी स्कूलों में भी हो गई है.

ये भी देखें- चलती कार में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से बची चालक की जान

ऐसे में मरांडी ने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि सभी जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत डायरेक्शन दिया जाए. इसके साथ ही निजी स्कूलों को भी निर्देशित किया जाए कि विद्यालयों में पुस्तक समय उपलब्ध करा दें.

रांची: बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के जिला केंद्रों में स्कूल की किताबें पहुंचा दी गई हैं लेकिन जिला शिक्षा अधीक्षक ने ब्लॉक लेवल तक किताबें नहीं भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से विद्यालय तो बंद है. इसके साथ ही सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों को समय पर किताब नहीं उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में छात्र दोहरी मार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिल जाए.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विद्यार्थियों को पुस्तक नहीं मिलने की वजह से राज्य सरकार ऑनलाइन पढ़ाई कराने का फैसला ले रही है लेकिन यह पूरी तरह सफल नहीं हो पाएगी. मरांडी ने कहा कि गांव में अभी भी बिजली आपूर्ति हर समय नहीं होती है और कई घरों में टेलीविजन भी नहीं है. उन्होंने कहा के छात्रों के पास पुस्तक उपलब्ध नहीं रहने के कारण दूरदर्शन में पढ़ाई के दौरान विषय वस्तु को समझने में काफी दिक्कत आएगी. इसी तरह की स्थिति निजी स्कूलों में भी हो गई है.

ये भी देखें- चलती कार में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से बची चालक की जान

ऐसे में मरांडी ने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि सभी जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बाबत डायरेक्शन दिया जाए. इसके साथ ही निजी स्कूलों को भी निर्देशित किया जाए कि विद्यालयों में पुस्तक समय उपलब्ध करा दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.