रांची: राज्यसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने 31 वोटों से जीत दर्ज की है. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है.
ये भी पढ़ें- 87 दिनों बाद कपड़े और जूते की दुकान में रौनक, सरकार के गाइडलाइन का हो रहा पालन
31 वोट लाकर शिबू सोरेन को भी पीछे छोड़ा
बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड में राज्यसभा के दो खाली सीटों के लिए हो रहे चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. हालांकि, यूपीए गठबंधन ने दावा किया था कि जेएमएम के प्रत्याशी शिबू सोरेन सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे, लेकिन इसके उलट एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने 31 वोट लाकर शिबू सोरेन को भी पीछे छोड़ दिया है.