ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है: बाबूलाल मरांडी - राज्यसभा चुनाव में दीपक प्रकाश को सबसे ज्यादा मत

एनडीए के प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने 31 वोटों से जीत दर्ज की है. इस पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है.

Babulal Marandi reaction to BJP winning Rajya Sabha elections, Deepak Prakash won Rajya Sabha elections, बाबूलाल मरांडी का राज्यसभा चुनाव जीते बीजेपी पर प्रतिक्रिया, राज्यसभा चुनाव में दीपक प्रकाश को सबसे ज्यादा मत, दीपक प्रकाश राज्यसभा चुनाव जीते
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 9:13 PM IST

रांची: राज्यसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने 31 वोटों से जीत दर्ज की है. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है.

बाबूलाल मरांडी
'अभी शुरुआत है'राज्यसभा चुनाव के वोटिंग की काउंटिंग के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यही देखना था कि सबसे ज्यादा वोट किसके प्रत्याशी को आता है. आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश को 31 वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है. आने वाले समय में इसका कितना प्रभाव पड़ेगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- 87 दिनों बाद कपड़े और जूते की दुकान में रौनक, सरकार के गाइडलाइन का हो रहा पालन

31 वोट लाकर शिबू सोरेन को भी पीछे छोड़ा
बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड में राज्यसभा के दो खाली सीटों के लिए हो रहे चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. हालांकि, यूपीए गठबंधन ने दावा किया था कि जेएमएम के प्रत्याशी शिबू सोरेन सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे, लेकिन इसके उलट एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने 31 वोट लाकर शिबू सोरेन को भी पीछे छोड़ दिया है.

रांची: राज्यसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने 31 वोटों से जीत दर्ज की है. इसे लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है.

बाबूलाल मरांडी
'अभी शुरुआत है'राज्यसभा चुनाव के वोटिंग की काउंटिंग के परिणाम आने के बाद शुक्रवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यही देखना था कि सबसे ज्यादा वोट किसके प्रत्याशी को आता है. आखिरकार बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश को 31 वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि इससे यह साफ हो गया है कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है. आने वाले समय में इसका कितना प्रभाव पड़ेगा, इसे लेकर उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- 87 दिनों बाद कपड़े और जूते की दुकान में रौनक, सरकार के गाइडलाइन का हो रहा पालन

31 वोट लाकर शिबू सोरेन को भी पीछे छोड़ा
बता दें कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड में राज्यसभा के दो खाली सीटों के लिए हो रहे चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. हालांकि, यूपीए गठबंधन ने दावा किया था कि जेएमएम के प्रत्याशी शिबू सोरेन सबसे ज्यादा मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे, लेकिन इसके उलट एनडीए गठबंधन के बीजेपी प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने 31 वोट लाकर शिबू सोरेन को भी पीछे छोड़ दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.