ETV Bharat / city

BJP में जाने की बात को बाबूलाल ने बताया अफवाह, कांग्रेस ने कहा- झारखंड में इस बार नहीं लगने देंगे सोनपुर का मेला - JVM Supremo Babulal Marandi

झारखंड विधानसभा चुनाव की मतदान के बाद अब लोगों को परिणाम का इंतजार है. वहीं, राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि बाबूलाल मरांडी ने इस बात को अफवाह बताया.

Babulal Marandi clarifies rumors of joining BJP
बाबूलाल मरांडी और रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 3:29 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार हर राजनीतिक दल को है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि झारखंड विकास मोर्चा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के साथ होकर सरकार में शामिल हो सकता है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इस चर्चा को अफवाह बताते हुए कहा है कि जब खुद को लोग हारते हुए देखते हैं तब जोर से ऐसी अफवाह उड़ाते हैं.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने भी दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार सोनपुर का मेला किसी भी हाल में लगने नहीं दिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय होने की चर्चा जोर शोर से चल रही है. हालांकि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा है कि जब जब चुनाव आता है, ऐसे ही लोग बोलते हैं. जिस पार्टी ने जेवीएम को समाप्त करने की पुरजोर कोशिश की उसमें जाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि 2009 में जीतने के बाद 2014 आते-आते सारे विधायकों को इधर से उधर बीजेपी ने कर दिया है.

वहीं 2014 में 8 सीट पार्टी ने जीती थी और तीसरी सबसे बड़ी ताकत थी. दिसंबर में परिणाम आए लेकिन जनवरी-फरवरी में ही सभी को पद और पैसे देकर बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया. उन्होंने कहा कि जब लोग चुनाव में खुद को हारते हुए देखते हैं और दूसरों को भी लगता है कि जेवीएम से हार रहे हैं तब इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है.

ये भी देखें- मतगणना से पहले जीत के दावे, हेमंत ने कहा- महागठबंधन की बनेगी सरकार, लुईस मरांडी का दावा- पहुंचेंगे 65 पारबाबूलाल मरांडी और रामेश्वर उरांव

वहीं, विपक्ष की कांग्रेस पार्टी भी बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने की चर्चा को सीधे तौर पर भ्रम फैलाना बता रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि किसी भी हाल में बाबूलाल मरांडी बीजेपी जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में सोनपुर मेला नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह सोनपुर में घोड़ों की खरीद बिक्री होती है और इसमें बीजेपी को महारथ हासिल है. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार हर राजनीतिक दल को है. लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि झारखंड विकास मोर्चा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के साथ होकर सरकार में शामिल हो सकता है. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इस चर्चा को अफवाह बताते हुए कहा है कि जब खुद को लोग हारते हुए देखते हैं तब जोर से ऐसी अफवाह उड़ाते हैं.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने भी दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार सोनपुर का मेला किसी भी हाल में लगने नहीं दिया जाएगा.

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय होने की चर्चा जोर शोर से चल रही है. हालांकि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा है कि जब जब चुनाव आता है, ऐसे ही लोग बोलते हैं. जिस पार्टी ने जेवीएम को समाप्त करने की पुरजोर कोशिश की उसमें जाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि 2009 में जीतने के बाद 2014 आते-आते सारे विधायकों को इधर से उधर बीजेपी ने कर दिया है.

वहीं 2014 में 8 सीट पार्टी ने जीती थी और तीसरी सबसे बड़ी ताकत थी. दिसंबर में परिणाम आए लेकिन जनवरी-फरवरी में ही सभी को पद और पैसे देकर बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया. उन्होंने कहा कि जब लोग चुनाव में खुद को हारते हुए देखते हैं और दूसरों को भी लगता है कि जेवीएम से हार रहे हैं तब इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है.

ये भी देखें- मतगणना से पहले जीत के दावे, हेमंत ने कहा- महागठबंधन की बनेगी सरकार, लुईस मरांडी का दावा- पहुंचेंगे 65 पारबाबूलाल मरांडी और रामेश्वर उरांव

वहीं, विपक्ष की कांग्रेस पार्टी भी बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने की चर्चा को सीधे तौर पर भ्रम फैलाना बता रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि किसी भी हाल में बाबूलाल मरांडी बीजेपी जाने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में सोनपुर मेला नहीं लगने देंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह सोनपुर में घोड़ों की खरीद बिक्री होती है और इसमें बीजेपी को महारथ हासिल है. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.

Intro:रांची.झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम का इंतजार हर राजनीतिक दल को है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि झारखंड विकास मोर्चा चुनाव परिणाम के बाद बीजेपी के साथ होकर सरकार में शामिल रहेगी। लेकिन पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इस चर्चा को अफवाह मात्र बताते हुए कहा है कि जब खुद को लोग हारते हुए देखते हैं तब जोर से उससे ऐसी अफवाह उड़ाते हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे उन्होंने कहा है कि झारखंड में इस बार सोनपुर का मेला किसी भी हाल में लगने नहीं दिया जाएगा।


Body:विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय होने की चर्चा जोर शोर से चल रही है। हालांकि जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने इससे साफ इंकार करते हुए कहा है कि जब जब चुनाव आता है, ऐसे ही लोग बोलते हैं। जिस पार्टी ने जेवीएम को समाप्त करने की पुरजोर कोशिश की उसमें जाने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि 2009 में जीतने के बाद 2014 आते-आते सारे विधायकों को इधर से उधर बीजेपी द्वारा कर दिया गया। वहीं 2014 में 8 सीटें पार्टी ने जीती थी और तीसरी सबसे बड़ी ताकत थी। दिसंबर में परिणाम आए लेकिन जनवरी-फरवरी में ही सभी को पद और पैसे देकर बीजेपी ने अपने पक्ष में कर लिया। उन्होंने कहा कि जब लोग चुनाव में खुद को हारते हुए देखते हैं और दूसरों को भी लगता है कि जेवीएम से हार रहे हैं। तब इस तरह की अफवाह फैलाई जाती है।


Conclusion:वही विपक्ष की कांग्रेस पार्टी भी बाबूलाल मरांडी के बीजेपी में जाने की चर्चा को सीधे तौर पर भ्रम फैलाना बता रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि किसी भी हाल में बाबूलाल मरांडी बीजेपी जाने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में सोनपुर मेला नहीं लगने देंगे। इसकी तैयारी पार्टी द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह सोनपुर में घोड़ों की खरीद बिक्री होती है और इसमें बीजेपी को महारत हासिल है। इस बार ऐसा नहीं होने देंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.