खूंटी: जेवीएम की जनादेश यात्रा शनिवार को तोरपा से शुरू हुई. जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जनादेश यात्रा की शुरूआती सभा से ही रघुवर सरकार और जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पांच सालों में बीजेपी की सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है. जगह जगह घूमकर बीजेपी की सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है.
ठगों से सावधान करने के लिए है जनादेश यात्रा
बाबूलाल मरांडी ने लोगों से कहा कि मैं आप सब को सावधान करने आया हूं कि आप इनके बहकावे में न आएं. चुनाव नजदीक है और ऐसे लोग चुनाव में जनता को बरगलाने का काम करते हैं. पिछले 5 सालों में कई छोटे-बड़े उद्योग धंधे बंद हो गए, मुख्यमंत्री जिस जगह से आते हैं उस जमशेदपुर में भी कंपनियां बंद हो रही हैं. लोग बेरोजगार हो रहे हैं, रोजगार के लिए युवा पलायन कर रहे हैं. इस बार चुनाव में सोच समझकर मतदान करें. जनादेश यात्रा जनता को ठगों से सावधान करने के लिए निकाली गई है.
ये भी पढ़ें- गठबंधन को लेकर सुबोधकांत को नहीं दी गई है कोई जिम्मेदारी, JMM है बड़ी पार्टी: रामेश्वर उरांव
बारिश के बावजूद डटे रहे कार्यकर्ता
भारी बारिश के बावजूद जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की जनादेश यात्रा में कार्यकर्ता और आम जनता डटी रही. बारिश होती रही और बाबूलाल मरांडी सभा में भाषण देते रहे. जनादेश यात्रा में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, खूंटी के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मार्शल मुंडू, यासीन अंसारी, प्रखंड अध्य्क्ष अयोध्या राय समेत जेवीएम के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.