ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल में ATVM और UTS ऐप व्यवस्था के लिए जागरूकता अभियान, स्टेशन पर भीड़ होगी नियंत्रित - Jharkhand news

रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए एटीवीएम मशीन लगाई है. लेकिन लोग इनके इस्तेमाल को लेकर उत्साहित नहीं हैं. ऐसे में अब रांची रेल मंडल इसके लिए जागरूकता अभियान चला रहा है.

Awareness campaign for ATVM and UTS app system
Awareness campaign for ATVM and UTS app system
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 9:12 PM IST

रांची: रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन समेत रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS App) से भी टिकट बुकिंग को लेकर एक योजना तैयार की गई थी. लेकिन जागरूकता की कमी के कारण यह दोनों योजना ठप है. हालांकि इन दिनों इन दोनों योजनाओं को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM, यात्री खुद ही ले सकते हैं टिकट

रांची रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाते हुए टिकट काउंटरों में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित की गई थी. इसके अलावा अनारक्षित टिकट प्रणाली यूटीएस ऐप के माध्यम से भी टिकट बुकिंग की व्यवस्था दी गई थी. लेकिन पिछले 2 वर्षों से अधिक समय से स्थापित इन योजनाओं का लाभ यात्री नहीं ले रहे हैं.

जागरूकता की कमी के कारण यह दोनों योजनाएं ठप हैं. जबकि रांची रेलवे स्टेशन को व्यापक स्तर पर डेवलप करने के लिए ये योजनाएं भी मील का पत्थर साबित हो सकता है. स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए ईपीसी के तहत काम होगा. इस पर लगभग 447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसे पूरा करने के लिए ढाई साल की एक योजना तैयार की गई है. लेकिन रांची रेलवे स्टेशन के ऐसी कई व्यवस्थाएं हैं जो जागरूकता और निगरानी के कमी के कारण बंदी के कगार पर है. रांची रेलवे स्टेशन रीडिवेलपमेंट को लेकर रेलवे प्रबंधन की ओर से कई काम भी किए जा रहे हैं .


इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 साल से काम चल रहा है. इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ ही एटीवीएम और यूटीएस ऐप व्यवस्था लागू की गई थी. लेकिन यह व्यवस्थाएं धरातल पर फिलहाल नहीं है. इन व्यवस्थाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रांची, हटिया, मुरी, लोहरदगा और झालिदा स्टेशन पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों के लिए मोबाइल पर आरक्षित प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है. इस संबंध में भी लोगों को बताया जा रहा है.

रांची: रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रांची रेलवे स्टेशन समेत रांची रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर एटीवीएम मशीन लगाई गई है. इसके साथ ही अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS App) से भी टिकट बुकिंग को लेकर एक योजना तैयार की गई थी. लेकिन जागरूकता की कमी के कारण यह दोनों योजना ठप है. हालांकि इन दिनों इन दोनों योजनाओं को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रांची रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही ATVM, यात्री खुद ही ले सकते हैं टिकट

रांची रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के कई स्टेशनों पर यात्री सुविधा बढ़ाते हुए टिकट काउंटरों में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्थापित की गई थी. इसके अलावा अनारक्षित टिकट प्रणाली यूटीएस ऐप के माध्यम से भी टिकट बुकिंग की व्यवस्था दी गई थी. लेकिन पिछले 2 वर्षों से अधिक समय से स्थापित इन योजनाओं का लाभ यात्री नहीं ले रहे हैं.

जागरूकता की कमी के कारण यह दोनों योजनाएं ठप हैं. जबकि रांची रेलवे स्टेशन को व्यापक स्तर पर डेवलप करने के लिए ये योजनाएं भी मील का पत्थर साबित हो सकता है. स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के लिए ईपीसी के तहत काम होगा. इस पर लगभग 447 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसे पूरा करने के लिए ढाई साल की एक योजना तैयार की गई है. लेकिन रांची रेलवे स्टेशन के ऐसी कई व्यवस्थाएं हैं जो जागरूकता और निगरानी के कमी के कारण बंदी के कगार पर है. रांची रेलवे स्टेशन रीडिवेलपमेंट को लेकर रेलवे प्रबंधन की ओर से कई काम भी किए जा रहे हैं .


इस प्रोजेक्ट पर पिछले 2 साल से काम चल रहा है. इसी कड़ी में रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ ही एटीवीएम और यूटीएस ऐप व्यवस्था लागू की गई थी. लेकिन यह व्यवस्थाएं धरातल पर फिलहाल नहीं है. इन व्यवस्थाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रांची, हटिया, मुरी, लोहरदगा और झालिदा स्टेशन पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों के लिए मोबाइल पर आरक्षित प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है. इस संबंध में भी लोगों को बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.