रांचीः रांची में साइबर अपराधियों की एक बड़ी योजना विफल हो गई है. साइबर अपराधियों की ओर से रांची के वर्धमान कंपाउंड में रहने वाले व्यवसायी सुमित कुमार का क्लोन चेक तैयार किया और उनके खाते से 35 लाख निकासी की कोशिश की. लेकिन समय रहते पकड़ लिया. इससे पैसे की निकासी नहीं हो सकी.
यह भी पढ़ेंःCyber Crime: साइबर अपराधियों के निशाने पर एटीएम, जानिए कैसे होती है ठगी और इससे बचने के क्या हैं उपाय
मिली जानकारी के अनुसार एक क्लोन चेक के माध्यम से सुमित कुमार के खाते से 35 लाख निकालने के लिए डाला गया. हालांकि, सुमित कुमार ने कोई चेक किसी व्यक्ति को दिया ही नहीं. इस मामले को लेकर सुमित कुमार ने कोतवाली थाने (Kotwali Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सुमित कुमार ने अपने आवेदन में कहा है कि एसबीआई मुख्य ब्रांच में चालू खाता है, जो मोबाइल नंबर 9431350048 से जुड़ा है.
मंगलवार को यह मोबाइल नंबर अचानक बंद हो गया. इस नंबर पर दूसरे दूसरे नंबर से बात की तो अज्ञात व्यक्ति सुमित कुमार बनकर बता की. इसके बाद एसबीआई मुख्य ब्रांच पहुंचे और खाता से संबंधित जानकारी मांगी. बैंक अधिकारी ने बताया कि कुछ देर पहले ही उनके खाते का चेक संख्या 9556606 मिला है, जो 35 लाख का है. इस चेक पर सुमित कुमार का फर्जी हस्ताक्षर भी था. कोतवाली थाने की पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.