ETV Bharat / city

कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर कसा पुलिस का शिकंजा, एटीएस की टीम करेगी पूछताछ

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 11:01 PM IST

हजारीबाग पुलिस के गिरफ्त में आए चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. गिरफ्तार प्रशांत प्रधान से एटीएस की टीम पूछताछ के बाद कई राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.

ATS will interrogate Prashant Pradhan
प्रशांत प्रधान से एटीएस करेगी पूछताछ

रांची: हजारीबाग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गिरफ्तार प्रशांत प्रधान से एटीएस की टीम पूछताछ करेगी जिसमें कोयला तस्करी से जुड़े कई बड़े राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- संजय जैन को टेरर फंडिंग मामले में हाई कोर्ट से राहत, नक्सलियों को लेवी देने के मामले में जमानत

पुलिस और सेना के कारतूस इस्तेमाल

हजारीबाग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार प्रशांत प्रधान के पास से पुलिस और सेना के कारतूस बरामद किए गए थे. हजारीबाग पुलिस ने उसके पास से 65 जिंदा कारतूस और दो पिस्टल की बरामद किया था. प्रशांत प्रधान ने प्रतिबंधित बोर की कारतूसें कहां से ली, इस पहलू पर एटीएस जांच करेगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में ही एटीएस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह में सीआरपीएफ और बीएसएफ के कर्मियों की भूमिका सामने आयी है.

दो दिन के रिमांड पर प्रशांत प्रधान
गौरतलब है कि हजारीबाग पुलिस ने प्रशांत प्रधान को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. इस दौरान झारखंड एटीएस प्रशांत प्रधान से पूछताछ करेगी.

आजीवन कारावास से मिली थी राहत
कोयला माफिया प्रशांत प्रधान के खिलाफ डकैती, हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हजारीबाग पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि प्रशांत प्रधान को हत्या के एक केस में आजीवन कारावास की सजा मिली थी. लेकिन बाद में पैसे और पैरवी के बल पर इस केस की फाइल दबा दी गई. अब हजारीबाग पुलिस पूरे मामले में रिमांड पर लेकर आगे की जानकारी जुटाएगी.

रांची: हजारीबाग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है. गिरफ्तार प्रशांत प्रधान से एटीएस की टीम पूछताछ करेगी जिसमें कोयला तस्करी से जुड़े कई बड़े राज खुलने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- संजय जैन को टेरर फंडिंग मामले में हाई कोर्ट से राहत, नक्सलियों को लेवी देने के मामले में जमानत

पुलिस और सेना के कारतूस इस्तेमाल

हजारीबाग पुलिस के द्वारा गिरफ्तार प्रशांत प्रधान के पास से पुलिस और सेना के कारतूस बरामद किए गए थे. हजारीबाग पुलिस ने उसके पास से 65 जिंदा कारतूस और दो पिस्टल की बरामद किया था. प्रशांत प्रधान ने प्रतिबंधित बोर की कारतूसें कहां से ली, इस पहलू पर एटीएस जांच करेगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में ही एटीएस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह का खुलासा किया है, इस गिरोह में सीआरपीएफ और बीएसएफ के कर्मियों की भूमिका सामने आयी है.

दो दिन के रिमांड पर प्रशांत प्रधान
गौरतलब है कि हजारीबाग पुलिस ने प्रशांत प्रधान को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. इस दौरान झारखंड एटीएस प्रशांत प्रधान से पूछताछ करेगी.

आजीवन कारावास से मिली थी राहत
कोयला माफिया प्रशांत प्रधान के खिलाफ डकैती, हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हजारीबाग पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आयी है कि प्रशांत प्रधान को हत्या के एक केस में आजीवन कारावास की सजा मिली थी. लेकिन बाद में पैसे और पैरवी के बल पर इस केस की फाइल दबा दी गई. अब हजारीबाग पुलिस पूरे मामले में रिमांड पर लेकर आगे की जानकारी जुटाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.