रांची: पूर्व आईपीएस अधिकारी और बीजेपी में हाल ही में शामिल हुए अरुण उरांव को पार्टी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इस दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने उन्हें पत्र भेजकर सूचित किया है. 21 नवंबर को जारी हुए इस पत्र में साफ लिखा है कि अरुण उरांव अनुसूचित जनजाति मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होंगे.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर छह राज्यों की पुलिस की बैठक, नक्सलियों के खात्मे के लिए अभियान चलाने पर जोर
उरांव की पत्नी गीताश्री उरांव कांग्रेस की विधायक रह चुकी हैं. इसके साथ ही प्रदेश में शिक्षामंत्री भी रह चुकी हैं.