ETV Bharat / city

ड्यूटी के दौरान घायल सैनिक की मौत, लद्दाख में चल रहा था इलाज

रांची जिले के चोरेया निवासी सैनिक अभिषेक कुमार साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई. अभिषेक ड्यूटी के दौरान पहाड़ से गिर गए थे, उनका इलाज लद्दाख के एक अस्पताल में चल रहा था.

Army jawan died during treatment
शहीद अभिषेक कुमार साहु
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Oct 25, 2020, 10:40 AM IST

रांचीः जिले के चान्हो प्रखंड के चोरेया के रहने वाले 26 वर्षीय सैनिक अभिषेक कुमार साहू उर्फ विक्की की शनिवार को लद्दाख के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि आर्मी की ओर से फोन कर बताया गया कि ड्यूटी के दौरान अभिषेक पहाड़ से गिर गए थे, जहां से उसे हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-कोडरमा के चंचला धाम में मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की होती है पूजा, दुर्गम रास्ते और पहाड़ों को पार कर पहुंचते हैं भक्त

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2015 में वे आर्मी में बहाल हुए थे. उनके पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी. अभिषेक कुमार के मौत की खबर से जहां गांव के लोग गमगीन हैं, वहीं उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव स्थित हाई स्कूल से ही उसने बोर्ड की परीक्षा पास की थी.

बार-बार मां हो रही थी बेसुध

अभिषेक और उसके भाई-बहन जब छोटे थे, उसी समय उनके पिता की मौत हो गई थी. बड़ी मुश्किल से उनकी मां ने तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया था. तीनों भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था, उसके मौत की खबर सुनकर उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही थी.

रांचीः जिले के चान्हो प्रखंड के चोरेया के रहने वाले 26 वर्षीय सैनिक अभिषेक कुमार साहू उर्फ विक्की की शनिवार को लद्दाख के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि आर्मी की ओर से फोन कर बताया गया कि ड्यूटी के दौरान अभिषेक पहाड़ से गिर गए थे, जहां से उसे हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-कोडरमा के चंचला धाम में मां दुर्गा के कुंवारी स्वरूप की होती है पूजा, दुर्गम रास्ते और पहाड़ों को पार कर पहुंचते हैं भक्त

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2015 में वे आर्मी में बहाल हुए थे. उनके पिता की मौत बचपन में ही हो गई थी. अभिषेक कुमार के मौत की खबर से जहां गांव के लोग गमगीन हैं, वहीं उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव स्थित हाई स्कूल से ही उसने बोर्ड की परीक्षा पास की थी.

बार-बार मां हो रही थी बेसुध

अभिषेक और उसके भाई-बहन जब छोटे थे, उसी समय उनके पिता की मौत हो गई थी. बड़ी मुश्किल से उनकी मां ने तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया था. तीनों भाई-बहनों में वह सबसे छोटा था, उसके मौत की खबर सुनकर उसकी मां बार-बार बेहोश हो रही थी.

Last Updated : Oct 25, 2020, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.