ETV Bharat / city

30 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका और अतनु दास, समारोह में 50 लोग होंगे शामिल - तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास का शादी समारोह

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास 30 जून को रांची में शादी करेंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस शादी समारोह में सभी नियमों का पालन किया जाएगा. दीपिका के नजदीकी 50 मेहमान ही शादी में शामिल होंगे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जाएगा.

International archers Deepika and Atanu Das will marry on 30 June in ranchi
तीरंदाज दीपिका और अतनु दास
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:51 AM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास 30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कोलकाता से 10 लोग ही बाराती आएंगे. रांची में 50 लोगों को ही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्ड बांटा जा रहा है. 10 दिसंबर 2018 को दीपिका और अतनू की रांची में हु सगाई हुई थी.

जानकारी के अनुसार शादी की तैयारियों को लेकर दीपिका कुमारी रांची पहुंच चुकी है और अपने पिता नारायण महतो का हाथ भी बंटा रही है. डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन होगा. इस दिन रिसेप्शन पार्टी भी दी जाएगी. अतनु दास भी कोलकाता स्थित अपने आवास पहुंच चुके हैं. 30 जून को कोलकाता से 10 लोग बाराती के तौर पर आएंगे. दीपिका के नजदीकी के 50 लोगों को ही कार्ड दिया जा रहा है. इस शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. गौरतलब है कि दीपिका पहले टाटा के लिए नौकरी करती थी. फिलहाल भारत पैट्रोलियम पुणे में कार्यरत हैं और भारत के लिए तीरंदाजी करती है.

ये भी देखें- SKMU की कुलपति पद पर सोनाझरिया मिंज ने दिया योगदान, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

10 दिसंबर 2018 में हुई थी सगाई

बता दें कि 10 दिसंबर 2018 को रातू में दीपिका और अतनु दास की सगाई हुई थी. दीपिका और अतनु अपने खेल के समय ही एक दूसरे के करीब आए. फिर सगाई हुई और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों टोक्यो ओलंपिक की मिश्रित तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं और शादी के बाद भी खेल पर फोकस रखना चाहते हैं.

रांची: अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज दीपिका कुमारी और अतनु दास 30 जून को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. कोलकाता से 10 लोग ही बाराती आएंगे. रांची में 50 लोगों को ही कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्ड बांटा जा रहा है. 10 दिसंबर 2018 को दीपिका और अतनू की रांची में हु सगाई हुई थी.

जानकारी के अनुसार शादी की तैयारियों को लेकर दीपिका कुमारी रांची पहुंच चुकी है और अपने पिता नारायण महतो का हाथ भी बंटा रही है. डोरंडा स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन होगा. इस दिन रिसेप्शन पार्टी भी दी जाएगी. अतनु दास भी कोलकाता स्थित अपने आवास पहुंच चुके हैं. 30 जून को कोलकाता से 10 लोग बाराती के तौर पर आएंगे. दीपिका के नजदीकी के 50 लोगों को ही कार्ड दिया जा रहा है. इस शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. गौरतलब है कि दीपिका पहले टाटा के लिए नौकरी करती थी. फिलहाल भारत पैट्रोलियम पुणे में कार्यरत हैं और भारत के लिए तीरंदाजी करती है.

ये भी देखें- SKMU की कुलपति पद पर सोनाझरिया मिंज ने दिया योगदान, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

10 दिसंबर 2018 में हुई थी सगाई

बता दें कि 10 दिसंबर 2018 को रातू में दीपिका और अतनु दास की सगाई हुई थी. दीपिका और अतनु अपने खेल के समय ही एक दूसरे के करीब आए. फिर सगाई हुई और अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों टोक्यो ओलंपिक की मिश्रित तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं और शादी के बाद भी खेल पर फोकस रखना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.