रांची: झारखंड में नौकरी की तैयारी में लगे हुए लोगों को शिक्षा मंत्री ने खुशखबरी दी है. जल्द ही सरकार के तरफ से बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. जिसमें 50 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी (Appointment of 50 thousand teachers in Jharkhand). पहले चरण में करीब 26 हजार शिक्षकों की बहाली होनी है.
झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बड़ा बयान दिया है. जगरनाथ महतो ने कहा कि सरकार शिक्षकों की बहाली के लिए जल्द विज्ञापन निकालने वाली है (Appointment of 50 thousand teachers in Jharkhand). शिक्षा मंत्री के अनुसार पहले चरण में 25,996 शिक्षकों की बहाली होगी उसके बाद 24,000 शिक्षकों की अलग से नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 50 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, टेट पास अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकताः शिक्षा मंत्री
झारखंड में 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया (Appointment of 50 thousand teachers in Jharkhand) है. पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में प्राइमरी स्कूलों के इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 20,825 पद और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के 29,175 पद की स्वीकृति दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेजने की तैयारी कर रही है.
जल्द ही स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को नियुक्ति का विज्ञापन निकालने के लिए अधियाचना भेजेगा, जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी. जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाले शिक्षकों की नियुक्ति में प्रशिक्षित और टेट पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा. इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही अभ्यर्थियों का चयन सहायक आचार्य के रूप में किया जाएगा. नए नियमावली के तहत झारखंड में सहायक आचार्यों की नियुक्ति होगी, जिसमें 20,825 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति ₹25,500 के वेतन पर होगी वहीं 29,175 स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति ₹28,200 के वेतन पर होगी.
राज्य में करीब एक लाख हैं टेट पास अभ्यर्थी: राज्य में अब तक 2013 और 2016 में टेट परीक्षा हुए हैं, जिसमें करीब एक लाख टेट पास अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. 2016 के शिक्षक पात्रता परीक्षा में 53 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे लेकिन उन्हें आज तक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिल सका. वहीं 2013 टेट के करीब 48 हजार सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति नहीं हो सकी है. इन अभ्यर्थियों में करीब दस हजार ऐसे अभ्यर्थी हैं जो निर्धारित उम्र सीमा को पार कर चूके हैं. ऐसे में टेट पास सर्टिफिकेट रहते हुए भी ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होना मुश्किल होगा. इन अभ्यर्थियों द्वारा सरकार से उम्र सीमा को भी बढ़ाने का आग्रह किया जा रहा है.