ETV Bharat / city

UP चुनाव सह प्रभारी बनी अन्नपूर्णा देवी, कहा- सुशासन, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को बीजेपी ने यूपी चुनाव के लिए चुनाव सह प्रभारी बनाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, उसे बखूबी निभाने की कोशिश करुंगी.

annapurna devi will be bjp election co- incharge for up election
UP चुनाव सह प्रभारी बनी अन्नपूर्णा देवी
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और झारखंड से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देती हूं कि मुझे उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. मुझसे जो भी उम्मीदें हैं, उस पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी. पार्टी के लिए वहां मजबूती से काम करूंगी.

ये भी पढ़ेंः UP चुनाव सह प्रभारी बनी अन्नपूर्णा देवी, कहा- सुशासन, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी


उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री हैं. उन्हीं के विभाग में मैं राज्य मंत्री हूं. उनको यूपी में चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उनका राजनीति में बहुत लंबा अनुभव रहा है. यूपी में उनके मार्गदर्शन में काम करुंगी. यूपी में बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर मजबूती से काम कर रही है. सुशासन, विकास के मुद्दे पर हम लोग वहां चुनाव लड़ेंगे. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता यूपी में मजबूती से काम करेंगे. यूपी में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.

अन्नपूर्णा देवी, UP चुनाव सह प्रभारी
वहीं रांची में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की उन्होंने निंदा की है. इस पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन के माध्यम से सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. झारखंड सरकार पुलिस से बीजेपी के नेताओं को पिटवा रही है. कार्यकर्ताओं को पिटवा रही है. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. झारखंड में नमाज अदा करने के लिए स्पीकर ने कमरा आवंटित कर दिया है. यह गलत है. लोकतंत्र के मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए. नमाज अदा करने के लिए कमरा देने के बाद से जो दूसरे नेता हैं वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करने और पूजा करने के लिए कमरा मांग रहे हैं. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव होना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. साथ में कुछ चुनाव सह प्रभारी बनाए गए हैं. जिसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हैं.

नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और झारखंड से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और शीर्ष नेताओं को धन्यवाद देती हूं कि मुझे उत्तर प्रदेश में बीजेपी का चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है. मुझसे जो भी उम्मीदें हैं, उस पर खड़ा उतरने की पूरी कोशिश करूंगी. पार्टी के लिए वहां मजबूती से काम करूंगी.

ये भी पढ़ेंः UP चुनाव सह प्रभारी बनी अन्नपूर्णा देवी, कहा- सुशासन, विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी


उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री हैं. उन्हीं के विभाग में मैं राज्य मंत्री हूं. उनको यूपी में चुनाव प्रभारी बनाया गया है. उनका राजनीति में बहुत लंबा अनुभव रहा है. यूपी में उनके मार्गदर्शन में काम करुंगी. यूपी में बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर मजबूती से काम कर रही है. सुशासन, विकास के मुद्दे पर हम लोग वहां चुनाव लड़ेंगे. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता यूपी में मजबूती से काम करेंगे. यूपी में फिर से प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.

अन्नपूर्णा देवी, UP चुनाव सह प्रभारी
वहीं रांची में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेताओं, कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की घटना की उन्होंने निंदा की है. इस पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में प्रदर्शन के माध्यम से सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. झारखंड सरकार पुलिस से बीजेपी के नेताओं को पिटवा रही है. कार्यकर्ताओं को पिटवा रही है. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. हम इसकी निंदा करते हैं. झारखंड में नमाज अदा करने के लिए स्पीकर ने कमरा आवंटित कर दिया है. यह गलत है. लोकतंत्र के मंदिर में ऐसा नहीं होना चाहिए. नमाज अदा करने के लिए कमरा देने के बाद से जो दूसरे नेता हैं वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करने और पूजा करने के लिए कमरा मांग रहे हैं. बता दें कि यूपी में विधानसभा चुनाव होना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. साथ में कुछ चुनाव सह प्रभारी बनाए गए हैं. जिसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हैं.
Last Updated : Sep 9, 2021, 12:43 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.