ETV Bharat / city

भारत में 100 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का आंकड़ा पार, अन्नपूर्णा देवी ने कहा- भारत ने रच दिया इतिहास

भारत ने आज 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देश की जनता को धन्यवाद देते हुए लोगों को अब भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की हिदायत दी.

annapurna devi on 100 crore covid vaccination
annapurna devi on 100 crore covid vaccination
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने आज 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री और झारखंड से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा आज देश ने पार कर लिया है. देश की जनता ने पीएम मोदी की बात को माना. विश्वास जताया और वैक्सीन लिया. उन्होंने कहा कि वे देश की जनता को धन्यवाद देती हैं.


शुरुआत में कई नेताओं ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई थी. कुछ नेताओं ने इसे बीजेपी और मोदी वैक्सीन बताया था और जनता से वैक्सीन न लेने की अपील की थी. कुछ लोगों ने यह भी कहा था इससे साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इसपर अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आई और मजबूती से केंद्र सरकार के साथ खड़ी रही और वैक्सीन लेते रही. उसी का नतीजा है कि आज 100 करोड़ का आंकड़ा देश ने पार कर लिया.

अन्नपूर्णा देवी से बात करते संवाददाता शशांक

ये भी पढ़ें: टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई?

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे सभी हेल्थ वर्कर्स, कोरोनावरियर्स, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों को धन्यवाद देती हैं उन लोगों का भी इसमें अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि इतने लोगों को वैक्सीन मिल चुका है इसलिए उम्मीद करती हैं कि तीसरी लहर शायद ना आए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मॉस्क पहने और सावधान रहें.


कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत ने 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. देश भर में तेजी से कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. दुनिया भर में अब तक सिर्फ चीन ने 100 करोड़ से ज्यादा टीका लगाया है. चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. अब तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75 फ़ीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 31फीसदी से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

नई दिल्ली: भारत ने आज 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का आंकड़ा पार कर लिया है. इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री और झारखंड से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा आज देश ने पार कर लिया है. देश की जनता ने पीएम मोदी की बात को माना. विश्वास जताया और वैक्सीन लिया. उन्होंने कहा कि वे देश की जनता को धन्यवाद देती हैं.


शुरुआत में कई नेताओं ने वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई थी. कुछ नेताओं ने इसे बीजेपी और मोदी वैक्सीन बताया था और जनता से वैक्सीन न लेने की अपील की थी. कुछ लोगों ने यह भी कहा था इससे साइड इफेक्ट हो सकते हैं. इसपर अन्नापूर्णा देवी ने कहा कि जनता विपक्ष के बहकावे में नहीं आई और मजबूती से केंद्र सरकार के साथ खड़ी रही और वैक्सीन लेते रही. उसी का नतीजा है कि आज 100 करोड़ का आंकड़ा देश ने पार कर लिया.

अन्नपूर्णा देवी से बात करते संवाददाता शशांक

ये भी पढ़ें: टीकाकरण की उपलब्धि पर राजनीति शुरू, भाजपा के जश्न पर मंत्री बन्ना गुप्ता का सवाल- मातम पर उत्सव कैसे मना सकता है कोई?

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वे सभी हेल्थ वर्कर्स, कोरोनावरियर्स, शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों को धन्यवाद देती हैं उन लोगों का भी इसमें अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि इतने लोगों को वैक्सीन मिल चुका है इसलिए उम्मीद करती हैं कि तीसरी लहर शायद ना आए. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मॉस्क पहने और सावधान रहें.


कोरोना टीकाकरण के मामले में भारत ने 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है. देश भर में तेजी से कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी. दुनिया भर में अब तक सिर्फ चीन ने 100 करोड़ से ज्यादा टीका लगाया है. चीन के बाद भारत दूसरे नंबर पर है. अब तक 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75 फ़ीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 31फीसदी से ज्यादा लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

Last Updated : Oct 21, 2021, 5:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.