रांची: झारखंड कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. संविधान के अनुच्छेद 316 द्वारा प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति को स्वीकृति दी है.
अमिताभ चौधरी की जन्मतिथि 6 जुलाई 1960 है. ऐसे में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 62 वर्ष की आयु पूरी करने तक अमिताभ चौधरी झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे. बता दें कि अमिताभ चौधरी ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और बीसीसीआई से जुड़ गए थे. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने अपने पूर्व अध्यक्ष और आजीवन सदस्य सह बीसीसीआई के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाये जाने पर उनको बधाई और शुभकामना दी है.
जेएससीए ने कहा है कि जिस प्रकार एक आईपीएस अधिकारी और उसके साथ ही क्रिकेट प्रशासक की भूमिका में उन्होंने आदर्श और मानक स्थापित किये, उसी तरह अमिताभ चौधरी जेपीएससी का नेतृत्व करते हुए इसे एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे. अमिताभ को जेएससीए के अध्यक्ष डॉ. नफीस अख्तर खान, उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, सचिव संजय सहाय, राजीव बधान (संयुक्त सचिव, राजेश कुमार वर्मा (पूर्व सचिव), देवाशीष चक्रवर्ती (पूर्व सचिव), जय कुमार सिन्हा, किशोर चंद्र, सुरेश कुमार,एस बी सिंह,पंकज सहाय,सुरेन्द्र कुमार, सुनील सिंह, प्रिया ओझा, अमरेंद्र कुमार सिंह (आजीवन सदस्य) और सीईओ एके सिंह ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में CM हेमंत सोरेन ने बोला BJP पर हमला, उपचुनाव के बाद बोरिया बिस्तर समेटकर भेजेंगे गुजरात
झारखंड कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ चौधरी को झारखंड लोक सेवा आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. संविधान के अनुच्छेद 316 द्वारा प्रदत शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने नियुक्ति को स्वीकृति दी है. अमिताभ चौधरी की जन्मतिथि 6 जुलाई 1960 है. ऐसे में पदभार ग्रहण करने की तिथि से 62 वर्ष की आयु पूरी करने तक अमिताभ चौधरी झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे. बता दें कि अमिताभ चौधरी ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और बीसीसीआई से जुड़ गए थे.