बांकुराः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने दो दिवसीय बंगाल दौरे की शुरुआत की. माना जा रहा है कि अमित शाह का बंगाल दौरा अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव की तैयारियों की शुरुआत है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं. गुरुवार को वह बांकुरा पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने कहा कि उन्होंने
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को श्रद्धांजलि देकर बंगाल दौरे की शुरुआत की है. उन्होंने आगे कहा कि वे जहां भी जा रहे हैं लोगों में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो दोबारा कोरोना से हुए संक्रमित, IPL प्ले ऑफ के लिए UAE जाने की थी तैयारी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों में एक ओर ममता सरकार के खिलाफ भयंकर जनाक्रोश है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है. उन्होंने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही बंगाल में परिवर्तन आ सकता है.
अमित शाह बांकुरा जिले में पार्टी की बैठक के बाद चतुरडीह गांव पहुंचे. यहां उन्होंने एक आदिवासी के घर दोपहर का भोजन किया. अमित शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कई दूसरे नेता भी हैं.
धरती आबा बिरसा मुंडा
- 15 नवंबर 1875 को झारखंड के खूंटी जिले के उलिहातु में जन्मे बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था और आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी.
- 9 जून 1900 को रांची जेल में उनका निधन हो गया था.
- आदिवासी समुदाय बिरसा को धरती आबा यानी भगवान मानता है.