रांचीः अब सात समंदर पार भी झारखंड की लोक कला का जलवा दिखने लगा है. खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत अमेरिका गई झारखंड की बेटियों ने पद्मश्री मधु मंसूरी के गीत नागपुर के कोरा की धुन पर झूमना शुरू किया तो अमेरिकी महिला खिलाड़ी भी खुद को डांस करने से नहीं पाई. ड्रेसिंग रूम से निकला यह वीडियों खूब वायरल हो रहा है और लोग पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःआयरलैंड दौरे के लिए भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम घोषित, झारखंड की तीन खिलाड़ियों को मिला मौका
दरअसल, झारखंड के खूंटी की पुंडी सरू और जूही कुमारी, सिमडेगा की हेनरिता टोप्पो और पूर्णिमा नेती के साथ साथ गुमला की प्रियंका कुमारी का चयन अमेरिका के मिडिलबरी कॉलेज में आयोजित होने वाले खेल और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए हुआ है. ये सभी खिलाड़ी अमेरिका में हैं.