रांचीः बॉलीवुड फिल्म 'अमर कहानी रविदास जी' की 7 फरवरी को देशभर में रिलीज होगी. इस फिल्म को महान संत रविदास जी के जीवन से प्रेरणा लेकर बनाई गई हिंदी फिल्म है. जिसका म्यूजिक लॉन्च शनिवार को किया गया. इस मौके पर फिल्म के निर्माता परमानंद पोपली, टीवी कलाकार संदीप मोहन, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे, क्राइम पेट्रोल पंप गुलशन पांडे और अभिनेत्री मिन्नत फातिमा मौजूद रहे.
फिल्म 'अमर कहानी रविदास जी की' में महान संत रविदास जी के हर प्रकार के भेदभाव और छुआछूत के खिलाफ किए गए कार्यों को दर्शाया गया है. इसके साथ ही उनकी सादगी और सत्य के प्रति समर्पण भावना को भी फिल्म में प्रदर्शित किया गया है. इस फिल्म को 7 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. फिल्म में रविदास के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता संदीप मोहन ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्होंने संत रविदास जी के किरदार को निभाया है. इस फिल्म में साढ़े 6 सौ साल पुराने कहानी को पर्दे पर जीवंत रूप में प्रदर्शित किए जाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें- चाईबासा और लोहरदगा मामले में बीजेपी का मौन धरना, दूसरी तरफ चला चूड़ा दही का भोज, गिलुआ ने बताया परंपरा
वहीं, इस फिल्म के झारखंड के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वह खुद झारखंड के हैं और इस फिल्म का प्रमोशन बैद्यनाथ धाम और रांची को केंद्र में रखकर बनाया गया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में रविदास के अनुसरण करने वाले लोगों की भारी संख्या है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस फिल्म के प्रमोशन के बाद और भी कई फिल्मों का प्रमोशन झारखंड में किया जाएगा.