रांचीः महिला आयोग के जनता दरबार में एक विधायक पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है. पीड़ित महिला टीचर है, उन्होंने महिला आयोग को बताया कि हुसैनाबाद से बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता और प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता सहित स्कूल के अन्य सहकर्मियों उन्हें प्रताड़ित किया है.
शिक्षका ने बताया कि विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता लगातार फोन पर सर्किट हाउस बुलवाते थे और मना करने पर प्रताड़ित करते थे. शिक्षिका ने ये भी कहा कि विधायक ने प्रिंसिपल के साथ मिलकर उपस्थित होने के बावजूद हाजिरी कटवा दी. वे गलत इरादे से अकेले मिलने का दबाव बनाते थे. इतना ही नहीं तबादला होने के बाद भी जान-माल को लेकर खतरा बना हुआ है.
कार्रवाई का आश्वासन
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने शिक्षिका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने आरोपी विधायक के चरित्र पर सवाल उठाते हुए महिला सुरक्षा का हवाला दिया.
आरोपों से इंकार
विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने ईटीवी भारत संवाददाता को फोन पर बताया कि उनपर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे तो उस महिला को जानते तक नहीं.