रांची: कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार हो रहे सुधार को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार को अनलॉक कर दिया है. अप्रैल महीने के बाद यह पहला रविवार है. जिसमें राजधानी समेत पूरे राज्य में सभी दुकानें और प्रतिष्ठान समान्य दिनों की तरह खुले रहे. झारखंड सरकार ने यह फैसला कोरोना के नए मामलों में लगातार आ रही कमी के मद्देनजर लिया है. रविवार को अनलॉक (Sunday unlocked) को लेकर राजधानी में आमलोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया समाने आई है.
इसे भी पढे़ं: पांच महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
राजधानी रांची में अनलॉक रविवार में अधिकांश प्रतिष्ठान बंद ही रहे. सड़क पर भीड़ भाड़ भी काफी कम रही. वैसे भी आमतौर पर यह प्रचलन रहा है कि बड़े से लेकर छोटे प्रतिष्ठान रविवार को बंद रहते हैं. इस वजह से अनलॉक होने के बावजूद भी शहर के बड़े बाजार नहीं खुले.
सावधानी जरूरी
वहीं दूसरी तरफ रविवार को अनलॉक किए जाने का रांची के लोगों ने स्वागत किया है. राजधानी वासियों के अनुसार रविवार को अनलॉक कर देना सरकार का एक बेहतर कदम है. लेकिन लोगों को भी समझदारी दिखाना पड़ेगा, क्योंकि कोविड-19 का खतरा कम नहीं हुआ है.
इसे भी पढे़ं: JPSC EXAM 2021: थर्मल स्क्रीनिंग तो की गई लेकिन परीक्षा केंद्रों पर नहीं रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
पहले शनिवार - रविवार था लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण अब तक वीकेंड लॉकडाउन के तहत शनिवार और रविवार दोनों दिन केवल जरूरतों के समानों के अलावा बाजार पूरी तरह से बंद रखे जा रहे थे. लेकिन बीते जुलाई से शनिवार का लॉकडाउन खत्म कर दिया गया था. अब रविवार का भी लॉकडाउन खत्म हो गया है. पूरे राज्य में अब सभी बाजार पहले की तरह हर दिन खुलेंगे.