बेड़ो, रांची: करांजी गांव निवासी तीन कोरोना संक्रमित पूरी तरह ठीक होकर अपने घर लौटे. एबुलेंस से प्रशासन ने उन्हें उनके घर पहुंचाया. इनके स्वागत में हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सहित सभी वर्गों के लोग खड़े थे. करांजी गांव के देवी मंडप से पंचायत भवन तक सड़क के दोनों किनारे ग्रामीणों ने फूल वर्षा कर तालियों और नगाड़े बाजाकर उनका स्वागत किया. तीनों ने गोरोटो में माता मरीयम की मूर्ति के समीप हाथ जोड़कर स्वस्थ होने पर ईश्वर को धन्यवाद दिया.
इधर, केसा गांव निवासी मदन सिंह के पूरी तरह ठीक होकर घर वापस आने पर गांव के सीमाना पर लोग आरती उतारकर और फूल की माला पहनाकर घर तक ले गए. ज्ञात हो कि 19 अप्रैल को प्रखंड का पहला कोरोना संक्रमित करांजी गांव में मिला था. जो 3 मई को स्वस्थ होकर वापस घर आ गया था. 27 अप्रैल को तीन कोरोना संक्रमित फिर मिले थे. अब गांव के चारों कोरोना मरीज स्वस्थ होकर वापस आ गए हैं. इससे पूरे गांव में खुशी की लहर है.
इधर, करांजी गांव से 112 लोग और केसा गांव से 30 लोग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 40 और प्रखंड सह अंचल कार्यालय से 10 स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल की जांच की गई थी. जिनकी जांच के बाद सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. वहीं, 13 मई को फिर करांजी गांव से कुल 12 सैंपल जांच के लिए भेजी गई है. जिनकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.