रांची: प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष दीपक प्रकाश फिलहाल रिम्स में भर्ती हैं. उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही राजनीतिक हस्तियों ने चिंता जताते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. सूबे के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने चिंता जताते हुए उम्मीद जताई की दीपक प्रकाश जल्द ठीक हो जाएंगे.
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि दीपक प्रकाश का इलाज शुरू हो गया है उन्हें सही समय पर हॉस्पिटल पहुंचया गया था. उन्होंने कहा कि झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. मुंडा कि दीपक प्रकाश ने पार्टी के लिए बहुत सक्रिय और समर्पित होकर काम कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में और उनके नेतृत्व में संगठन का काम बहुत अच्छा चल रहा है.
पढ़ें-झारखंड बीजेपी अध्यक्ष को दिल का दौरा, रिम्स में हुए भर्ती
बता दें कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को दिल का दौरा पड़ने के बाद रिम्स में एडमिट कराया गया है. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रकही है.