पटनाः इन दिनों भोजपुरी सिनेमा में वर्चस्व की लड़ाई छिड़ी हुई है. दो बड़े सुपरस्टार एक दूसरे-पर लगातार आरोप लगाते हुए भाषा की मर्यादा को लांघ रहे हैं. पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग (Pawan Singh And Khesari Lal Yadav Dispute) इस कदर छिड़ी है कि इसकी हर तरफ चर्चा है. दोनों सुपरस्टारों के इस जंग के बीच कई अन्य हस्तियां भी कूद पड़े हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने भी लाइव आकर इन कलाकारों को जमकर लताड़ा है.
इसे भी पढ़ें- पवन-खेसारी विवाद पर बोलीं काजल राघवानी- 'झगड़ा चलता रहता है उनलोगों का'
फेसबुक लाइव आकर अक्षरा सिंह ने सबसे पहले भोजपुरी में एक कहावत कही.
"आपस में भेद करा ताड़S
आपन घर में सेंध करा ताड़S
अरे मूर्ख तहनी के बुझात नइखे,
जौन छिपा में खा ताड़S ओही में छेद करा ताड़S."
विवाद कर रहे लोगों पर निशाना साधते हुए अक्षरा आगे कहती हैं कि 'आपस में ही विवाद, आपस में लाइव... लाइव.. लाइव. क्या साबित करना चाह रहे हैं आप लोग? भोजपुरी के सम्मान की बात करते हैं आप लोग? यहां का सबसे बड़ा दुर्भाग्य ये है कि यहां लोग दो चार गाना गाते हैं. इनमें एक दो हिट हो जाता है. और फिर वे अपने को स्टार समझने लगते हैं. लेकिन स्टार्डम पचाना सबके वश के बात नहीं है.'
इसे भी पढ़ें- बाइक पर अक्षरा सिंह निकल पड़ीं आरा : ‘सोन के पानी से निखरेला जवानी ऐ ही आखिर आरा जानी...’
उन्होंने कहा कि स्टार्डम पचाना है तो जाकर रविकिशन और मनोज तिवारी से सीखिए. वे अभी भी काम कर रहे हैं. न सिर्फ भोजपुरी बल्कि देश सहित पूरी दुनिया में उन्हें लोग जानते हैं. चार गाना हिट नहीं हो गया कि एक दूसरे को गाली दे दिए. मौके पर चौके मार लिए और स्टार बन गए. भोजपुरी के सम्मान के लिए मनोज तिवारी और रवि किशन लड़ते हैं उनसे जाकर सीखिए. गाना गाकर सुपरस्टार नहीं बन गए.
अक्षरा ने भोजपुरी कलाकारों को दूसरे इंडस्ट्री से सीखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि यह सीखने की जरुरत है कि किस तरीके से वे एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं. इस सोच से उबरने की जरुरत हैं. एक विवाद को लेकर जितने बरसाती मेंढक बिल से बाहर निकल गए हैं. बरसात का सीजन हमेशा नहीं रहता है. इसलिए हर जगह इसका फायदा मत उठाइए.
इसे भी पढ़ें-खेसारी-अक्षरा का रोमांस देख हो जाएंगे 'पानी-पानी', सर्दी में होगा गरमी का एहसास
बता दें कि हाल ही में पवन सिंह ने मंच पर भीड़ के सामने अपनी तारीफों के पुल बांध रहे थे. वो कह रहे थे कि भोजपुरी में सबसे पहले हिंदी और अन्य भाषा किसने लाया. किसने सबसे पहले 100 मिलियन देखा. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने हाथ से एक गलत इशारा भी कर दिया था. हालांकि, बाद में इसके लिए उन्होंने फेसबुक लाइव आकर माफी भी मांग ली थी.
वहीं, खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह के आरोपों को अपने उपर लेकर एक-एक कर तमाम सवालों का जवाब दे रहे थे और आलोचना कर रहे थे. साथ ही पहलवानी के लिए पवन सिंह को अखाड़े में आने की चुनौती दे डाली थी. फिर इसके जवाब में पवन सिंह ने उन्हें हारमोनियम लेकर मैदान में आने की बात कही थी. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा का ये विवाद इन दिनों काफी सुर्खियों में है.