रांचीः आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बुधवार को हुए लाठीचार्ज के खिलाफ कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने सदन के बाहर धरना प्रदर्शन किया. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भी कहा कि जिस तरीके से मौजूदा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है आने वाले दिनों में जनता जवाब देगी.
ये भी पढ़ेंः मानसून सत्र 2021ः स्वास्थ्य मंत्री ऑटो चलाकर पहुंचे विधानसभा, सीपी सिंह की टिप्पणी पर जताया विरोध, भाजपा नेता का काउंटर अटैक
बुधवार को आजसू और बीजेपी कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ जहां बीजेपी पूरे प्रदेश में काला दिवस मना रही है तो वहीं आजसू ने भी गुरुवार को काला दिवस मनाने की घोषणा की है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने लाठीबाजी के खिलाफ कड़ी टिपणी करते हुए कहा है कि ऐसी दमनकारी सरकार को जनता समय आने पर जरूर जवाब देगी. इतिहास गवाह है जिस-जिस सरकार ने दमनकारी नीति अपनाई है, उस सरकार और पार्टी का बेड़ा गर्क हुआ है.