रांची: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में चुनाव होने के कारण चुनाव प्रचार जोरों पर है. प. बंगाल चुनाव में एनडीए की ओर से आजसू ने बाघमुंडी से अपना एक मात्र उम्मीदवार आशुतोष महतो को बनाया है. अपने एक मात्र उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए आजसू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ये भी पढ़ें- बिजली चोरी करने वाले ने विभाग के अधिकारी को दी धमकी, कार्यालय में किया हंगामा
सुदेश महतो कर रहे हैं सभा
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो स्वयं क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं. सुदेश महतो लगातार सभाएं कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि बंगाल में मानभूम की जनता पिछले 70 सालों से उपेक्षित रही है. बंगाल में कम्युनिस्ट सरकार और तृणमूल सरकार ने सत्ता संभाली लेकिन मानभूम का विकास अब तक नहीं हुआ. भाजपा और आजसू गठबंधन के तहत चुनावी दंगल में इस बार बंगाल की जनता एनडीए गठबंधन को सत्ता हस्तांतरित करेगी.
सुदेश महतो ने जनता को किया संबोधित
आजसू सुप्रीमो ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश बेहतर रूप से विकास कर रहा है. बंगाल में ममता दीदी निरंकुश सरकार चला रही हैं. उनके शासनकाल में बंगाल का विकास ठप हो गया है और ऐसे में बंगाल में इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी.
आजसू सुप्रीमो ने सिल्ली विधानसभा का हवाला देते हुए कहा कि सिल्ली विधानसभा आज से 20 साल पहले जैसा था. आज बिल्कुल बदल गया है. सिल्ली मुख्यालय में आज सभी सुविधाएं बहाल हैं. बाघमुंडी विधानसभा को भी उसी तरह आप लोगों को सजाना और संवारना है. लोकतंत्र में पार्टी परिवार से नहीं चलती है आम अवाम से चलती है. 365 दिन कोई भी नेता यहां आकर काम नहीं कर सकते हैं इसलिए अपना नेता होगा और बाघमुंडी को भी सिल्ली की तरह विकास के पथ पर आगे लाने का जिम्मा आप लोगों का है.