ETV Bharat / city

14 अप्रैल को आजसू का जेल भरो आंदोलन, राज्यभर में हजारों कार्यकर्ता देंगे गिरफ्तारी - Jharkhand news

झारखंड सरकार के खिलाफ आजसू पार्टी 14 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन करेगी. सुदेश महतो ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया और अपने कार्यकर्ताओं को अपने इलाके में गिरफ्तारी देने के लिए प्रेरित किया.

AJSU party Jail Bharo Movement
AJSU party Jail Bharo Movement
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 7:25 PM IST

रांची: 14 अप्रैल को आजसू के कार्यकर्ता खतियान आधारित स्थानीयता, नियोजन नीति सहित 7 मुद्दों पर जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देंगे. मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने की. इस उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के बाद हजारों कार्यकर्ता अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी देंगे और जेल भरो अभियान को सफल बनाएंगे.


आजसू पार्टी ने जेल भरो अभियान का शंखनाद किया है. इसके तहत राज्यभर में आजसू कार्यकर्ता 14 अप्रैल को अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी देंगे. मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई जिसमें पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को आयोजित जेल भरो आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की गई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- जेल भरो अभियान में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

समीक्षा बैठक के दौरान आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सात मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन कर रही है. इसमें मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने, जातीय जनगणना सुनिश्चित करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करने और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल है. इन्हीं मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने 7 मार्च को विधानसभा घेराव भी किया था, जिसे विफल करने के लिए राज्य सरकार ने अपने सभी तंत्र को लगा दिया था.

इस अवसर पर अखिल झारखंड छात्र संघ यानी आजसू की जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बैठक में संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान, पार्टी के अन्य कार्यक्रमों के अलावा वर्तमान सरकार की नीतियों और कामकाज को लेकर भी चर्चा की गई.

रांची: 14 अप्रैल को आजसू के कार्यकर्ता खतियान आधारित स्थानीयता, नियोजन नीति सहित 7 मुद्दों पर जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देंगे. मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने की. इस उन्होंने कहा कि भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह के बाद हजारों कार्यकर्ता अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी देंगे और जेल भरो अभियान को सफल बनाएंगे.


आजसू पार्टी ने जेल भरो अभियान का शंखनाद किया है. इसके तहत राज्यभर में आजसू कार्यकर्ता 14 अप्रैल को अपने अपने थाना क्षेत्र में गिरफ्तारी देंगे. मंगलवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई जिसमें पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला सचिव एवं कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल को आयोजित जेल भरो आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की गई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- जेल भरो अभियान में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा

समीक्षा बैठक के दौरान आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी सात मांगों को लेकर जेल भरो आंदोलन कर रही है. इसमें मुख्य रूप से खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण सुनिश्चित करने, जातीय जनगणना सुनिश्चित करने, सरना धर्म कोड लागू करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, झारखंड के संसाधनों की लूट बंद करने और झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की बात शामिल है. इन्हीं मांगों को लेकर आजसू पार्टी ने 7 मार्च को विधानसभा घेराव भी किया था, जिसे विफल करने के लिए राज्य सरकार ने अपने सभी तंत्र को लगा दिया था.

इस अवसर पर अखिल झारखंड छात्र संघ यानी आजसू की जिला इकाई के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया. आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सभी पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बैठक में संगठनात्मक कामकाज की समीक्षा के साथ-साथ जनसंग्रह धनसंग्रह अभियान, पार्टी के अन्य कार्यक्रमों के अलावा वर्तमान सरकार की नीतियों और कामकाज को लेकर भी चर्चा की गई.

Last Updated : Mar 29, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.