रांची: पावर लिफ्टिंग एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर ऐश्वर्या हाजरा रांची पहुंचीं. जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पावर लिफ्टिंग इंडिया द्वारा 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक गोवा में एशिया चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. जिसमें झारखंड की बेटी ऐश्वर्या हाजरा भी शामिल हुई थी. चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतकर ऐश्वर्या ने एशिया स्ट्रांग वीमेन का खिताब अपने नाम किया है. वहीं नितेश कुमार राणा ने तीन रजत और संदीप कुमार ने एक स्वर्ण पदक जीतकर देश के साथ-साथ राज्य का नाम रोशन किया है.
इसे भी पढे़ं: SPECIAL: मिलिए हजारीबाग की पावर लिफ्टर बेटी से, अब दुनिया देखेगी दम
एशिया स्ट्रांग वीमेन ऐश्वर्या हाजरा के रांची आगमन पर छात्र क्लब ग्रुप के साथ ऐश्वर्या के पिता डॉ राजेंद्र कुमार, उनकी मां, बहन, भाई ने भव्य स्वागत किया. इस मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी भी रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर पहुंचे थे. जिन्होंने ऐश्वर्या को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान खेल प्रेमियों ने जमकर नारेबाजी भी की. कई छात्र ऐश्वर्या की झलक पाने को उतारू दिखे.
पहली बार ऐश्वर्या ने पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे लिया हिस्सा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऐश्वर्या हाजरा ने बताया कि तीन गोल्ड मेडल जीतकर काफी गर्व महसूस हो रहा है. आगे भी अगर सरकार से मदद मिलती रहे तो देश और राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे. 13 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चलने वाले पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप एशिया लेवल में पहली बार ऐश्वर्या हाजरा ने भाग लिया और तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया.