रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी उमंग सिंघार बुधवार को रांची आएंगे. इस दौरान वह विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियों को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही तैयारियों का जायजा लेंगे.
हालांकि, उमंग सिंघार के आने का मुख्य मकसद पिछले कुछ दिनों से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंदर मचे घमासान को शांत कराना माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में पार्टी के कुछ विधायकों ने दिल्ली जाकर आलाकमान से अपनी नाराजगी जाहिर की है. ऐसे में उमंग सिंघार पार्टी विधायकों से मुलाकात कर संगठन के अंदर चल रहे अंतर्कलह की जानकारी लेंगे. इसके बाद दिल्ली आलाकमान को इसकी जानकारी देंगे.
ये भी पढ़ें: अनुदान पर चलने वाले स्कूल-कॉलेज पर संकट, JAC ने 25 अगस्त का दिया आखिरी मौका
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1:30 बजे वह रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से स्टेट गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके साथ ही 6 अगस्त से 9 अगस्त तक पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेंगे और 9 अगस्त को शाम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान वह पार्टी के विधायकों से भी मुलाकात करेंगे.