रांची: रिपोर्ट में उन्होंने कहा था कि राज्य के 24 जिलों में जिलावार वहां की मिट्टी और मॉनसून के हिसाब से कौन से फलदार वृक्ष लगाए जाएं इसकी जानकारी दें. कृषि मंत्री के निर्देश के बाद विभागीय पदाधिकारियों ने जिलावार कौन से वृक्ष उस जिले में लगाए जाएं, उसकी सूची दी है.
विभागीय मंत्री ने उस सूची को ग्रामीण विकास सचिव को भेज दिया है और उनसे कहा है कि वे प्राथमिकता के आधार पर यदि जिलावार फलों के वृक्षों की जो सूची है, उसके अनुसार फलदार वृक्ष जिले में लगाने का काम करें.