रांची: बेड़ो मुख्यालय स्थित महादानी मैदान में गुरुवार को किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के तत्वावधान में किसान गोष्ठी सह कृषि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के कृषि एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख को मांडर के विधायक बंधु तिर्की ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मांडर विधानसभा के पांचों प्रखंड के किसान प्रभारियों ने अतिथियों को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया.
इसके पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मांडर विधायक बंधु तिर्की और पद्मश्री सिमोन उरांव ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया. किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा मांडर विधानसभा क्षेत्र के एक लाख किसानों को लाभ नहीं दिला सका तो मुंह नहीं दिखाउंगा. राज्य सरकार पूर्ववर्ती सरकार से किसानों से तीन गुना धान खरीदेगी. खाली खजाना और महामारी कोरोना राज्य सरकार के लिए एक अहम चुनौती है. उन्होंने कहा कि हेमंत है तो हिम्म्त है, बंधु है तो विश्वास है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ से रांची पहुंचा MS धोनी का फैन, कोडरमा में RPF को मिला नाबालिग
किसानों से तीन गुणा धान खरीदेगी सरकार
पूर्ववर्ती सरकार के 3.7 लाख टन धान खरीदने के बदले में राज्य सरकार किसानों से तीन गुना धान खरीदेगी. किसानों को हम महज वोट बैंक नहीं मानते. उनकी सेवा करना व लाभ पहुंचाना हमारा कर्तव्य है. 29 दिसंबर तक राज्य सरकार किसानों को लोन माफ करने का हरसंभव प्रयास करेगी. ओला वृष्टि व अतिवृष्टि से हुए फसलों की क्षतिपूर्ति के एवज में राज्य सरकार प्रदेश के किसानों को 15 करोड़ मुआवजा देगी, जिसमें रांची जिला 8 करोड़ 73 लाख मिलेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि बड़े भाई होने के वावजूद केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रदेश के सभी निबंधित किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाएगा. हर जगह बिरसा किसान का गठन किया जाएगा. फसल बीमा के स्थान पर किसानों के लिए राहत योजना चलायी जाएगी.
कृषि प्रधान क्षेत्र मांडर विधानसभा
किसानों के व्यापक हित में राज्य सरकार चैंबर ऑफ फारमर्स का गठन करेगी. किसानों को सिंचाई के लिए जल मंत्रालय से तालाब व डैम का गहरीकरण करके जीर्णोद्धार किया जायेगा. किसानों को सिंचाई की व्यवस्था देकर बहुफसली फसल लगये जायंगे और इस क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही किसानों के व्यापक हित में उन्हें सरकार की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी. मौके विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि बादल पत्रलेख किसान के बेटे हैं जो किसानों की चिंता करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां के किसानों को सिचाई व बाजार की व्यवस्था होने से यहां के किसान समृद्ध होंगे.