रांची: झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट जनरल अजीत कुमार अपने पद से इस्तीफे की पेशकश करेंगे. चुनाव परिणाम के बाद नयी सरकार में पद पर बने रहने के सवाल पर अजीत कुमार ने कहा कि नियम और प्रथा के तहत इस्तीफा देंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में भी काम किए हैं. अगर हेमंत सोरेन की सरकार मौका देती है तो जरूर काम करेंगे. बरहाल नियम के अनुसार इस पद से इस्तीफा देंगे.
ये भी देखें- विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव को हराने वाले जेएमएम के सुसारण होरो ने कहा- यह केवल परिणाम नहीं, जनता की है आवाज
वहीं, महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि पूरी लगन से काम किए है. अगर नयी सरकार से उन्हें महाधिवक्ता पद पर बने रहने का प्रस्ताव मिलेगा, तो उसे वह स्वीकार करेंगे.