ETV Bharat / city

आरयू में नामांकन की रफ्तार काफी धीमी, शहरी क्षेत्रों के अनुपात में ग्रामीण क्षेत्रों की हालत दयनीय - आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे

रांची विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर जारी है, लेकिन पहले की अपेक्षा कोरोना काल में नामांकन काफी धीमी चल रही है. ऐसी अवस्था में सेशन लेट से शुरू होने को लेकर कुलपति ने चिंता व्यक्त की है. हालांकि, धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर शिक्षा विभाग से जुड़े लोग प्रयासरत हैं.

Admission in ranchi University
रांची विश्वविद्यालय में नामांकन जारी
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:05 PM IST

रांचीः आरयू में इन दिनों नामांकन का दौर जारी है, लेकिन शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति काफी दयनीय है. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने भी मामले को लेकर चिंता व्यक्त की है, लेकिन वैकल्पिक रास्ता निकालकर शत-प्रतिशत नामांकन किए जाने को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वहीं, सेशन लेट ना हो इसे लेकर भी विश्वविद्यालय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कोरोना महामारी के करण शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े लोग प्रयासरत हैं. वहीं, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के पठन-पाठन को पटरी पर लाने के लिए लगातार कई उपाय किए जा रहे हैं. इन दिनों रांची विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर जारी है. पिछले सेशन को कंप्लीट करने के लिए लगातार परीक्षाएं ली जा रही हैं. वहीं, रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई परीक्षाओं का आयोजन कर लिया गया है तो कई परीक्षाएं संचालित हो रही हैं. इधर, विश्वविद्यालय की ओर से उच्च शिक्षा विभाग जारी दिशा-निर्देश के तहत चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन ले रही है और इस वर्ष कोरोना के कारण नामांकन की रफ्तार भी काफी धीमी है, जो विश्वविद्यालय के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की ओर

जानकारी के अनुसार, नामांकन अगर सही समय पर नहीं लिया जाता है तो आने वाला सेशन और भी लेट हो जाएगा. पहले से ही विश्वविद्यालय का सेशन लेट चल रहा है. ऐसे में कोरोना का असर रांची विश्वविद्यालय के नियमित सेशन पर पड़ रहा है. विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. चांसलर पोर्टल को भी फिलहाल ओपन रखा गया है. विशेषकर उन विषयों में जहां नामांकन पर्याप्त संख्या में नहीं हो पाए हैं. उनके लिए अलग से व्यवस्था भी की जा रही है. बहुत से कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय प्रबंधन को आग्रह किया गया है कि फिलहाल उनके लिए चांसलर पोर्टल ओपन रखा जाए.

सीट बढ़ाने को लेकर विधायकों ने भी किया है आग्रह

सीट बढ़ाने को लेकर स्थानीय विधायकों ने भी आग्रह किया है ताकि विद्यार्थियों को नामांकन लेने में कोई परेशानी ना हो. विश्वविद्यालय स्तर पर सीटों की संख्या भी बढ़ाई गई है. हालांकि, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन अब तक न होने से चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के अनुपात में ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति काफी खराब है और उसे सुधारने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही नामांकन की स्थिति को सुधारा जाएगा और विश्वविद्यालय के पठन-पाठन को पटरी पर लाया जाएगा.

निर्देश मिलते ही शुरू की जाएगी ऑफलाइन क्लासेस

राज्य सरकार के दिशा-निर्देश मिलने पर क्लासेस शुरू किए जाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. राज्य सरकार का जैसा निर्देश मिलेगा उसी के आधार पर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से क्लासेस शुरु की जाएंगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रही हैं.

रांचीः आरयू में इन दिनों नामांकन का दौर जारी है, लेकिन शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति काफी दयनीय है. विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने भी मामले को लेकर चिंता व्यक्त की है, लेकिन वैकल्पिक रास्ता निकालकर शत-प्रतिशत नामांकन किए जाने को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही हैं. वहीं, सेशन लेट ना हो इसे लेकर भी विश्वविद्यालय स्तर पर कई उपाय किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

कोरोना महामारी के करण शिक्षा व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है, लेकिन अब धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर शिक्षा व्यवस्था से जुड़े लोग प्रयासरत हैं. वहीं, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के पठन-पाठन को पटरी पर लाने के लिए लगातार कई उपाय किए जा रहे हैं. इन दिनों रांची विश्वविद्यालय में नामांकन का दौर जारी है. पिछले सेशन को कंप्लीट करने के लिए लगातार परीक्षाएं ली जा रही हैं. वहीं, रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कई परीक्षाओं का आयोजन कर लिया गया है तो कई परीक्षाएं संचालित हो रही हैं. इधर, विश्वविद्यालय की ओर से उच्च शिक्षा विभाग जारी दिशा-निर्देश के तहत चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन ले रही है और इस वर्ष कोरोना के कारण नामांकन की रफ्तार भी काफी धीमी है, जो विश्वविद्यालय के लिए चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें-लालू प्रसाद की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट की ओर

जानकारी के अनुसार, नामांकन अगर सही समय पर नहीं लिया जाता है तो आने वाला सेशन और भी लेट हो जाएगा. पहले से ही विश्वविद्यालय का सेशन लेट चल रहा है. ऐसे में कोरोना का असर रांची विश्वविद्यालय के नियमित सेशन पर पड़ रहा है. विश्वविद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. चांसलर पोर्टल को भी फिलहाल ओपन रखा गया है. विशेषकर उन विषयों में जहां नामांकन पर्याप्त संख्या में नहीं हो पाए हैं. उनके लिए अलग से व्यवस्था भी की जा रही है. बहुत से कॉलेजों की ओर से विश्वविद्यालय प्रबंधन को आग्रह किया गया है कि फिलहाल उनके लिए चांसलर पोर्टल ओपन रखा जाए.

सीट बढ़ाने को लेकर विधायकों ने भी किया है आग्रह

सीट बढ़ाने को लेकर स्थानीय विधायकों ने भी आग्रह किया है ताकि विद्यार्थियों को नामांकन लेने में कोई परेशानी ना हो. विश्वविद्यालय स्तर पर सीटों की संख्या भी बढ़ाई गई है. हालांकि, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप नामांकन अब तक न होने से चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि शहरी क्षेत्रों के अनुपात में ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन की स्थिति काफी खराब है और उसे सुधारने को लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी ओर से लगातार प्रयास कर रही है. जल्द ही नामांकन की स्थिति को सुधारा जाएगा और विश्वविद्यालय के पठन-पाठन को पटरी पर लाया जाएगा.

निर्देश मिलते ही शुरू की जाएगी ऑफलाइन क्लासेस

राज्य सरकार के दिशा-निर्देश मिलने पर क्लासेस शुरू किए जाने को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. राज्य सरकार का जैसा निर्देश मिलेगा उसी के आधार पर ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से क्लासेस शुरु की जाएंगी. इसे लेकर विश्वविद्यालय भी अपने स्तर पर तैयारियां कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.