रांची: जिले के धुर्वा इलाके के जगन्नाथपुर तालाब में लोग अभी से ही घाटों पर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर घाटों को सुरक्षित करने में लगे हैं, जिससे छठ पर्व के दिन अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो. वहीं, वार्ड पार्षद और नगर निगम की तरफ से सभी लोगों को कहा गया है कि ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, लोगों ने बताया कि दिन प्रतिदिन आबादी बढ़ने से घाट पर काफी समस्याएं होती हैं. लोग घाट पर पहुंचकर ज्यादा स्थान का उपयोग करने की लालच में दूसरे छठ व्रतियों को स्थान नहीं देते हैं, जिससे अर्घ्य देने और सूप चढ़ाने में काफी दिक्कत होती है. स्थानीय लोग पहले से ही घाटों पर अपना स्थान सुरक्षित करना शुरू कर दिया है.
वार्ड पार्षद आनंदमूर्ति सिंह बताते हैं कि जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन आबादी बढ़ रही है, इससे लोगों को जगन्नाथपुर तालाब में छठ के लिए घाट मिलने में दिक्कत हो रही है. जिस वजह से लोग अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए घाटों पर नाम लिख रहे हैं.
ये भी देखें- महापर्व छठः सांसद संजय सेठ ने घाटों का किया निरीक्षण, 24 घंटे के अंदर सफाई का दिया अल्टीमेटम
उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी घाट पर नाम लिखकर अपना स्थान सुरक्षित कर रहे हैं, वह दूसरे लोगों पर भी ध्यान दें. जिससे घाट पर आए लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. बता दें कि नगर निगम ने भी घाटों पर नाम, पता लिखने पर कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. नगर आयुक्त और मेयर ने लोगों को घाट पर नाम नहीं लिखने का निर्देश दिया है.