रांची: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच त्री-साप्ताहिक (सप्ताह में 3 दिन) अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर से चलेगी. वहीं, दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल पर राजामुंद्री स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण हटिया से चलने वाली ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 29-12-2020 को रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों की समय सारिणी और ठहराव इस प्रकार है
- ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा-रांची अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन, दिनांक 23-12-2020 से त्रि-साप्ताहिक (सप्ताह में 03 दिन) बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हावड़ा से अगले आदेश तक चलेगी.
हावड़ा प्रस्थान 12:50 बजे, खड़गपुर आगमन 14:40 बजे-प्रस्थान 14:45 बजे, चाकुलिया आगमन 15:37 बजे-प्रस्थान 15:39 बजे, टाटानगर आगमन 16:40 बजे-प्रस्थान 16:45 बजे, पुरुलिया आगमन 18:35 बजे-प्रस्थान 18:37 बजे, झालिदा आगमन 19:27 बजे-प्रस्थान 19:28 बजे, मुरी आगमन 19:50 बजे-प्रस्थान 19:52 बजे और रांची आगमन 21:10 बजे होगा.
- ट्रेन संख्या 02896 रांची-हावड़ा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन, दिनांक 23-12-2020 से त्रि-साप्ताहिक (सप्ताह में 03 दिन) बुधवार, गुरुवार और शनिवार को रांची से अगले आदेश तक चलेगी.
रांची प्रस्थान 07:00 बजे, मुरी आगमन 08:03 बजे-प्रस्थान 08:05 बजे, झालिदा आगमन 08:22 बजे-प्रस्थान 08:23 बजे, पुरुलिया आगमन 09:10 बजे-प्रस्थान 09:12 बजे, टाटानगर आगमन 10:50 बजे-प्रस्थान 11:00 बजे, चाकुलिया आगमन 12:02 बजे-प्रस्थान 12:04 बजे, खड़गपुर आगमन 13:13 बजे-प्रस्थान 13:15 बजे और हावड़ा आगमन 15:10 बजे होगा. यात्री केवल आरक्षित टिकटों द्वारा इन ट्रेनों मे यात्रा कर सकते हैं.
- ट्रेन संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार
ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को दिनांक 31 दिसंबर 2020 से 14 जनवरी 2021 तक (कुल 03 ट्रिप) हैदराबाद से चलेगी. हैदराबाद प्रस्थान 23:10 बजे, रायपुर आगमन 12:35 बजे-प्रस्थान 12:40 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे-प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे-प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे-प्रस्थान 23:00 बजे, मुरी आगमन 00:15 बजे-प्रस्थान 00:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे-प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे-प्रस्थान 03:50 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे-प्रस्थान 13:30 बजे एवं रक्सौल आगमन 16:50 बजे होगा.
ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिनांक 03 जनवरी 2021 से 17 जनवरी 2021 तक (कुल 03 ट्रिप) रक्सौल से चलेगी. रक्सौल प्रस्थान 03:25 बजे, दरभंगा आगमन 06:45 बजे-प्रस्थान 06:55 बजे, धनबाद आगमन 16:15 बजे-प्रस्थान 16:20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 18:20 बजे-प्रस्थान 18:30 बजे, मुरी आगमन 19:33 बजे-प्रस्थान 19:35 बजे, रांची आगमन 20:55 बजे-प्रस्थान 21:10 बजे, राउरकेला आगमन 00:02 बजे-प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:50 बजे-प्रस्थान 05:05 बजे, रायपुर आगमन 06:35 बजे-प्रस्थान 06:40 बजे और हैदराबाद आगमन 19:10 बजे होगा.
लोहरदगा स्टेशन पर जागरूकता अभियान
मंगलवार को लोहरदगा स्टेशन पर रेल सुरक्षा बल के पैसेंजर सिक्योरिटी सेल एवं रेल सुरक्षा बल लोहरदगा पोस्ट द्वारा ट्रेन संख्या 08635 (सासाराम-रांची) स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. इस जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 के बारे में विस्तार से बताया गया. इसके साथ ही ट्रेनों में फेंके जाने वाले पत्थर के खतरे एवं इसके घातक दुष्परिणाम के बारे में भी लोगों को बताया गया. इस जागरूकता अभियान के दौरान बड़ी संख्या में यात्रीगण और रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे.