रांची: शुक्रवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने व्यवसायियों को कई दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढे़ं: झारखंड में अब रोड और ब्रिज का टेंडर एक साथ निकलेगा, आखिर क्या है वजह ? पढ़ें रिपोर्ट
लदान में वृद्धि के लिए और अनलोडिंग को सुचारू रूप से करने के लिए शुक्रवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सम्मेलन के माध्यम से व्यवसायियों के साथ चर्चा की. इस दौरान उनकी समस्याओं को जाना और उनके सुझाव भी लिए. रेल प्रशासन ने व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि उन्हें गुड्स शेड और परिसर में और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.
इसके साथ ही व्यवसायियों से अनुरोध किया गया कि रेलवे के प्रति उनके जो भी बकाया राशि है उन्हें जल्द से जल्द भुगतान कर दें. व्यवसायियों ने विश्वास दिलाया कि बकाए राशि की भुगतान जल्द कर देंगे. व्यवसायिक प्रतिष्ठान की ओर से संतोष कुमार मलिक-बीपीसीएल, रवि भूषण सिंह-हिंडालको लोहरदगा, गीतांश अग्रवाल-सीसीएल रजरप्पा और एचईसी के प्रतिनिधि, विकास प्रताप ने चर्चा में भाग लिया. वहीं, रेल प्रशासन की ओर से वरिष्ठ मंडल अभियंता अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता पंकज कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक (समन्वय) टीकाराम मीणा और वाणिज्य विभाग के निरीक्षकों ने चर्चा में हिस्सा लिया.