रांचीः सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा की अगुवाई में जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी की एक टीम गठित कर विभिन्न प्रखंडों में यूरिया की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 संबंधी अन्य सावधानियों की जांच की गई. इस दौरान दुकान संचालकों को कोविड से बचाव के लिए जरूरी मानकों के पालन का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें- वन अधिकार कानून के बनने से ग्रामसभा को मजबूती मिलेगी: अर्जुन मुंडा
स्टॉक रजिस्टर से गोदाम के स्टॉक का मिलान
पूर्व में मिली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जांच टीम द्वारा विभिन्न दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर का मिलान गोदाम में उपलब्ध सामग्री से की गई. जिससे कि कालाबाजारी संबंधी शिकायतों पर लगाम लगाया जा सके. एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि किसानों के हित और पूर्व में मिले शिकायतों के तहत इस तरह के जांच अभियान आगे भी चलाये जाएंगे. इसके साथ ही कोविड-19 से संबंधित मानकों के अनुपालन का जांच भी किया जाएगा. किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.