रांची: कोविड-19 से बचाओ से संबंधित केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन को लेकर राजधानी में दुकानों और प्रतिष्ठानों की जांच लगातार की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को मजिस्ट्रेट विमल कुमार ने कोरोना के शर्तों के अनुपालन को लेकर सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न दुकानों की जांच की. इस दौरान जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानों को नोटिस देते हुए सील कर दिया गया.
4 दुकानों को नोटिस देने के बाद किया गया सील
जांच के क्रम में 4 दुकानों में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद नोटिस देकर उन दुकानों को स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया.
कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन पर कार्रवाई
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर दुकानों और प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच की जा रही है, जिन दुकानों में दिशा-निर्देशों का उल्लंघन पाया जा रहा है, उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
ये भी पढे़ं: कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल, आजाद समेत चार महासचिव हटाए गए
इन दुकानों को किया गया सील
- खालसा ऑटो स्पेयर्स पार्ट्स, रातू रोड
- प्रिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स, रातू रोड
- आशीष वस्त्रालय, रातू रोड
- महावीर भंडार, पिस्का मोड़