रांची: बीआईटी मेसरा इलाके के नेवरी स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में पैसे जमा कराने पहुंचे युवक को झांसे में लेकर दो बदमाश 34 हजार रुपये ले उड़े. इसे लेकर नेवरी विकास निवासी रमीज राजा ने बीआईटी मेसरा थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.
पुलिस को दिए आवेदन में रमीज ने बताया है कि वह पैसा जमा करने के लिए जैसे ही बैंक पहुंचा, दो युवक उसके पास पहुंचे. एक युवक ने बताया कि उसकी पत्नी हादसे में घायल हो गई है, उसे जल्द पैसे की जरूरत है. पैसे देने के कुछ देर बाद तुम्हें मेरा दोस्त पैसा लौटा देगा. दो अपराधियों में एक ने पैसा ले लिया और दूसरा रमीज के साथ मौजूद रहा. दूसरा अपराधी थोड़ी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद लपेटा हुआ रुमाल लाकर उसके हाथों में दे दिया और बताया कि इसमें पैसा है. रुमाल देते ही दोनों अपराधी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए. पीड़ित युवक जब रुमाल खोलकर देखा तो अंदर केवल कागज लपेटकर डाला हुआ था. इसके बाद रमीज ने घटना की सूचना बीआईटी मेसरा थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की. बैंक में लगा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. हालांकि बदमाशों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
इधर हत्यारा भाई गिरफ्तार
लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित अली नगर में रहने वाले मोहम्मद साहिल की हत्या करने के आरोप में गुरुवार को पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से थाना में पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने चाकू से वार कर अपने भाई की हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया था. पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि आरोपी कांटाटोली चौक के पास घूम रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पकड़कर थाना ले आई. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के क्रम में आरोपी नाबालिग ने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है.
ये भी पढ़ें- नक्सल अभियान को लेकर बनेगी बड़ी रणनीति, झारखंड पुलिस-सीआरपीएफ के अधिकारी बनाएंगे प्लान
पैसे के विवाद में मार डाला
नाबालिग ने पुलिस को बयान दिया है कि उसका भाई पिछले कई दिनों से उससे मांग रहा था. इसी बात को लेकर नाबालिग और साहिल के बीच विवाद हो गया. आरोपी ने घर में रखे हुए चाकू से साहिल पर वार कर दिया. आरोपी का कहना है कि उसने हत्या करने के इरादे से चाकू नहीं चलाया था. लेकिन गहरा जख्म हो जाने की वजह से भाई की मौत हो गई.
पुंदाग में मांगी रंगदारी
वहीं गुरुवार को पुंदाग इलाके में एक जमीन कारोबारी से फोन पर रंगदारी की मांग की गई है. इस मामले को लेकर पुनदाग ओपी में जमीन कारोबारी ने मामला दर्ज करवाया है. जमीन कारोबारी ने थाने में लिखित शिकायत में दिया है कि फोन पर उससे एक शक्स में पैसे की मांग की. हालांकि उसने कितने पैसे चाहिए यह नहीं बताया. फोन करने वाले ने कहा कि वह उसे मिलकर बताया गया कि उसे कितना पैसा चाहिए. फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पुंदाग ओपी की पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है.