रांची: जिले के अरगोड़ा थाना क्षेत्र की रहनेवाली छठी क्लास की 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय कुलदीप भगत नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. कुलदीप भगत एक पुलिसवाले का बेटा है.
इंटर का छात्र है आरोपी
कुलदीप की गिरफ्तारी उसके घर से की गई है. कुलदीप भी राजधानी के एक प्रतिष्ठित कॉलेज का इंटर का छात्र है. उसके पिता बासु भगत गिरिडीह जिले में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. आरोपी ने पूछताछ में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी पर दो अन्य लड़की से भी रेप करने का आरोप लगायी थी. इस संबंध में पूछताछ करने पर कुलदीप ने कहा कि उसने सिर्फ धमकाने के लिए दो अन्य लड़कियों के साथ रेप करने की बात नाबालिग से की थी.
ये भी पढ़ें- बच्चों के लापता होने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 25 सितंबर तक सरकार से मांगा जवाब
सीडब्ल्यूसी के माध्यम से मिली थी पुलिस को जानकारी
बता दें कि नाबालिग से रेप मामले की जानकारी पुलिस को शुक्रवार की रात तब मिली थी, जब सीडब्ल्यूसी ने नाबालिग का बयान लिया था. जिसके बाद बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज करवाया. नाबालिग ने अपने बयान में इस बात की जानकारी दी है कि वह 11 अगस्त को वह अपने भाई के साथ ट्यूशन पढ़कर घर वापस लौटी थी. लौटने के बाद उसका भाई खेलने चला गया, जबकि नाबालिक घर में अकेले रह गयी. इसी बीच उसके अकेलेपन का फायदा उठाकर कुलदीप उसके घर में जबरन घुस गया और जबरन उसके साथ रेप किया. इस दौरान विरोध करने पर उसने नाबालिग को प्रताड़ित भी किया. घटना के बाद जब नाबालिग रोने लगी तब आरोपी ने उसे यह कहते हुए धमकी दिया कि किसी को मत बताना वरना ठीक नहीं होगा. क्योंकि मैं तुम्हारी चचेरी बहन से भी रेप कर चुका हूं. उसने यह भी कहा कि एक और लड़की के साथ वह रेप कर चुका है. धमकी दिए जाने की वजह से घटना के बाद नाबालिग काफी भयभीत हो गयी थी. क्योंकि आरोपी ने नाबालिग से यह भी कहा था कि उसे बच्चियों से रेप करना अच्छा लगता है. डर की वजह से नाबालिग घटना की जानकारी अपने माता-पिता को भी नहीं दी थी. कुछ दिन बाद घटना की शिकार नाबालिग को जब तकलीफ होने लगी, उसने इस घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी. नाबालिक ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के भी मांग की है, ताकि वह दूसरी लड़कियों के साथ ऐसा ना कर सके.