ETV Bharat / city

पत्नी को जहर देकर मारने वाला पति गिरफ्तार, 5 लाख के लिए कर रहा था परेशान

एक बार फिर एक लड़की दहेज की बलि चढ़ गई है. रांची के धुर्वा में दीपशिखा नाम की विवाहिता को उसके पति ने जहर देकर मार दिया है. इस संबंध में मृतक की मां ने प्राथमिकि दर्ज करवाई है.

accused husband in the dowry murder case has been arrested
accused husband in the dowry murder case has been arrested
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:29 PM IST

रांची: राजधानी के धुर्वा इलाके में अपनी ही पत्नी को जहर देकर मारने वाले वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दहेज में पांच लाख रुपए नहीं मिलने के कारण दीपशिखा नाम की विवाहिता को उसके ही पति अभय ने जहर देकर मार डाला.



दहेज के लिए करता था मारपीट
पुलिस के अनुसार आरोपी पति विवाहिता दीपशिखा सिंह और उसके परिजनों पर लगातार पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था. इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी दीपशिखा के साथ मारपीट भी की. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी अभय ने दीपशिखा को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मां ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी
बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र की रहने वाली दीपशिखा की मां शारदा देवी ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने दीपशिखा के पति अभय सिंह, सास बसंती देवी, देवर अमर सिंह, कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक निवासी ननद रजनी देवी और जेठ राजू सिंह पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बेटी की शादी 15 मई 2015 को अभय सिंह के साथ रजरप्पा मंदिर में हुई थी.

अभय भी मूलरूप से भोजपुर जिले के भदैया गांव का रहने वाला है. शादी के बाद पति-पत्नी धुर्वा आदर्श नगर में रहने लगे. शादी के बाद पति अभय सिंह, सास बसंती देवी, देवर अमर सिंह, कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक निवासी ननद रजनी देवी और नंदोई राजू सिंह दीपशिखा को पांच लाख रुपए दहेज लिए लगातार दबाव बनाते थे. दीपशिखा के इंकार करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. पहले भी दीपशिखा को मायके से पैसा नहीं लाने के कारण प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया था. इस संबंध में सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ था. इसके बाद भी वे लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे.

रांची: राजधानी के धुर्वा इलाके में अपनी ही पत्नी को जहर देकर मारने वाले वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दहेज में पांच लाख रुपए नहीं मिलने के कारण दीपशिखा नाम की विवाहिता को उसके ही पति अभय ने जहर देकर मार डाला.



दहेज के लिए करता था मारपीट
पुलिस के अनुसार आरोपी पति विवाहिता दीपशिखा सिंह और उसके परिजनों पर लगातार पांच लाख रुपए दहेज की मांग कर रहा था. इसी बात को लेकर बीते शुक्रवार को पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पति ने पत्नी दीपशिखा के साथ मारपीट भी की. परिजनों का आरोप है कि शुक्रवार को आरोपी अभय ने दीपशिखा को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद धुर्वा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मामले में पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: धनबादः विवाहिता ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मां ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी
बिहार के भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र की रहने वाली दीपशिखा की मां शारदा देवी ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने दीपशिखा के पति अभय सिंह, सास बसंती देवी, देवर अमर सिंह, कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक निवासी ननद रजनी देवी और जेठ राजू सिंह पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी बेटी की शादी 15 मई 2015 को अभय सिंह के साथ रजरप्पा मंदिर में हुई थी.

अभय भी मूलरूप से भोजपुर जिले के भदैया गांव का रहने वाला है. शादी के बाद पति-पत्नी धुर्वा आदर्श नगर में रहने लगे. शादी के बाद पति अभय सिंह, सास बसंती देवी, देवर अमर सिंह, कोतवाली थाना क्षेत्र के लाइन टैंक निवासी ननद रजनी देवी और नंदोई राजू सिंह दीपशिखा को पांच लाख रुपए दहेज लिए लगातार दबाव बनाते थे. दीपशिखा के इंकार करने पर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाता था. पहले भी दीपशिखा को मायके से पैसा नहीं लाने के कारण प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया था. इस संबंध में सामाजिक स्तर पर समझौता भी हुआ था. इसके बाद भी वे लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.