रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष अरविंद कुमार, झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग अभियंत्रण के सदस्य आर.एन.न सिंह, बिहार फाऊंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड के प्रोपराइटर गौरव बुधिया के खिलाफ निगरानी से जांच की स्वीकृति दे दी है. तीनों पर पच्चीस हजार करोड़ रुपए की सरकारी राशि की अनियमितता करने का आरोप है.
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पंचखेरो डैम में नाव पलटने से मृत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है. पीड़ित परिवारों को गिरिडीह जिला प्रशासन की तरफ से सहायता राशि मुहैया कराई गई है.
आपको बता दें कि रविवार को कोडरमा के मरकच्चो स्थित पंचखेरो डैम में नाव पलटने से 8 लोगों की डूबने से मृत्यु हो गयी थी. एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद सभी 8 मृतकों के शव निकाले गए थे.