रांची: रांची विश्वविद्यालय ने इस वर्ष भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही नामांकन लेने को लेकर निर्णय लिया है. गौरतलब है कि इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने शत प्रतिशत नामांकन चांसलर पोर्टल के जरिए ही लेने का मन बनाया है. वहीं दूसरी तरफ इसका विरोध भी शुरू हो गया है. एक बार फिर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लेने का विरोध किया है.
एबीवीपी का कहना है कि पिछले साल भी चांसलर पोर्टल के जरिए ही विद्यालय के तमाम कॉलेजों में नामांकन लिया गया था. इस वजह से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन से वंचित हो गये थे. दोबारा ऐसी गलती विश्वविद्यालय ना करें जिससे कि विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़े.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन ने कबाड़ी वालों की जिंदगी को भी बना दिया 'कबाड़', जिला प्रशासन से लगा रहे गुहार
चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने के अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था यानी ऑफलाइन तरीके से भी नामांकन लेने की जरूरत है, नहीं तो बड़ी परेशानी हो जाएगी. इस और विश्वविद्यालय प्रशासन को सोचने की जरूरत है.
इसी के तहत एबीवीपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और प्रति कुलपति कामिनी कुमार से मुलाकात कर चांसलर पोर्टल से नामांकन लेने का विरोध किया है.