ETV Bharat / city

रांची में आम आदमी पार्टी ने दिया वर्चुअल धरना, किसानों की अनदेखी का विरोध

सोमवार को आम आदमी पार्टी ने किसानों से हित में वर्चुअल धरना दिया. झारखंड के बैनर तले राज्य सरकार की ओर से किसानों के हित की लगातार अनदेखी करने के विरोध में आम आदमी पार्टी झारखंड ने किसानों के समर्थन में एक दिवसीय वर्चुअल धरना दिया.

Aam Aadmi Party gave virtual strike in Ranchi
आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:26 PM IST

रांचीः राज्य के किसानों को पूर्ण अनुदान में खाद-बीज मुहैया करवाने के संबंध में एक दिवसीय धरना देकर माननीय राज्यपाल महोदया को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा. आम आदमी पार्टी झारखंड किसान मोर्चा प्रभारी दीपनारायण सिंह ने धरना देकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखा. कार्यक्रम का शुभारंभ धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग की होगी अग्निपरीक्षा, यास तूफान से निपटने की तैयारी शुरू

आम आदमी पार्टी ने कहा कि आज राज्य के किसान हताश और निराश हैं. 2 वर्ष से कोरोना से जूझ रहे राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लॉकडाउन की अवधि में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. रबी फसल (खासकर सब्जी) की अच्छी उत्पादन होने के बावजूद भी लॉकडाउन के चलते किसानों को बाजार में अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान अपनी उपज ओने-पौने दाम में बेचने के लिए मजबूर है. किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले वर्ष सरकार ने किसानों से खरीदी धान का भी पूरा भुगतान नहीं किया है.

अब फिर इस वर्ष 25 मई "रोहिणी नक्षत्र" से धान, खरीफ फसल के बुआई का काम शुरू होने जा रहा है. ऋण माफी की सरकारी घोषणा भी अब तक सिर्फ छलावा साबित हुआ है. सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में एक दिवसीय वर्चुअल धरना दिया.

क्या है ज्ञापन में

1. राज्य के किसानों को पूर्ण अनुदान में खाद-बीज सरकार की ओर से मुहैया कराई जाए
2. सरकार की ओर से पिछले वर्ष किसानों से क्रय की गई धान का पूर्ण भुगतान जल्द से जल्द की जाए
3. किसानों का ऋण पूर्ण रूप से माफ किया जाए

रांचीः राज्य के किसानों को पूर्ण अनुदान में खाद-बीज मुहैया करवाने के संबंध में एक दिवसीय धरना देकर माननीय राज्यपाल महोदया को ई-मेल के माध्यम से पत्र भेजा. आम आदमी पार्टी झारखंड किसान मोर्चा प्रभारी दीपनारायण सिंह ने धरना देकर सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच रखा. कार्यक्रम का शुभारंभ धरती आबा बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग की होगी अग्निपरीक्षा, यास तूफान से निपटने की तैयारी शुरू

आम आदमी पार्टी ने कहा कि आज राज्य के किसान हताश और निराश हैं. 2 वर्ष से कोरोना से जूझ रहे राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. लॉकडाउन की अवधि में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. रबी फसल (खासकर सब्जी) की अच्छी उत्पादन होने के बावजूद भी लॉकडाउन के चलते किसानों को बाजार में अपनी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. किसान अपनी उपज ओने-पौने दाम में बेचने के लिए मजबूर है. किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है. पिछले वर्ष सरकार ने किसानों से खरीदी धान का भी पूरा भुगतान नहीं किया है.

अब फिर इस वर्ष 25 मई "रोहिणी नक्षत्र" से धान, खरीफ फसल के बुआई का काम शुरू होने जा रहा है. ऋण माफी की सरकारी घोषणा भी अब तक सिर्फ छलावा साबित हुआ है. सरकार की किसानों के प्रति उदासीनता के खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में एक दिवसीय वर्चुअल धरना दिया.

क्या है ज्ञापन में

1. राज्य के किसानों को पूर्ण अनुदान में खाद-बीज सरकार की ओर से मुहैया कराई जाए
2. सरकार की ओर से पिछले वर्ष किसानों से क्रय की गई धान का पूर्ण भुगतान जल्द से जल्द की जाए
3. किसानों का ऋण पूर्ण रूप से माफ किया जाए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.