रांची: कोरोना महामारी से जहां पूरा विश्व प्रभावित है. हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. विश्व में रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है. वहीं भारतीय आदिवासी जनजातीय कल्याण विभाग इसे लेकर एक वेबिनार करने जा रहा है. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल होंगे.
यह वेबिनार सोमवार को 11:45AM से लेकर 01:00PM तक चलेगा. जिसमें इन मुख्य बिंदूओं पर चर्चा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दुर्गा प्रसाद ने अपनी कला से घर को दिया ऐसा रूप, दूर-दराज से दीदार करने पहुंचने लगे लोग
- इमपैक्ट ऑफ कोविड-19 लॉकडाउन ऑन एससी-एसटी MSMEs
- आत्मनिर्भर पैकेज फॉर रिवाइवल एंड सरवाइवल ऑफ MSMEs एंड वे फॉरवर्ड
- वेंचर कैपिटल फंड
- लिवरेजींग TRIFED
- रिफॉर्म एट NSTFDC
वेबिनार का शुरुवात दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) के वर्किंग प्रेसिडेंट पद्मश्री रवि कुमार नारा करेंगे. वहीं डीआईसीसीआई के संस्थापक पद्मश्री मिलिंद कामले भी मुख्य बिंदू पर बोलेंगे. इस कार्यक्रम में डीआईसीसीआई के नेशनल हेड सुरेश नाइक और प्रेसिडेंट डॉ. राजा नायक भी शामिल रहेंगे.