रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को चोर समझकर भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. हलांकि पुलिस की सतर्कता की वजह से युवक की जान बच गई है, फिलहाल घायल का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
क्या है पूरा मामला
अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू में एक युवक को चोर समझकर लोगों ने उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीट दिया. शोर-गुल सुनकर पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर पिटाई करने वाले लोग मौके से भाग निकले. पुलिस की टीम ने घायल युवक को आनन-फानन में रिम्स ले गई, जहां उसे भर्ती कर इलाज कराया गया. घायक युवक मो. शब्बन हिंदपीढ़ी इस्लामी मरकज गली का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें - 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे रांची, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
युवक हरमू इलाही नगर स्थित अपने मामा के घर से लौट रहा था इसी दरमियान ये घटना घटी. घटना सोमवार रात की बतायी जा रही है. मामले में घायल मो. शब्बन के बयान पर अरगोड़ा थाने में 20 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस वारदात को अंजाम देने वालों की पुलिस पहचान करने में जुट गई है. इसके लिए उस इलाके में लगे सीसीटीवी से घटना का फुटेज निकाला जा रहा है.
युवक का बयान
घायल युवक ने पुलिस को बताया कि वह सोमवार शाम को इलाही नगर स्थित अपने मामा के घर से लौट रहा था. वहां से वह हरमू EWS के रास्ते अपने हिंदपीढ़ी स्थित घर जा रहा था. इसी दौरान EWS गली में 15 से 20 युवकों ने उसे रोका और पूछताछ के दौरान युवकों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाया. जिसके बाद दोनों के बीच बकझक शुरू हो गई और युवकों ने शब्बन की पिटाई कर दी. घटना के बाद सभी वहां से भाग निकले.
ये भी पढ़ें - ETV BHARAT से हेमंत सोरेन की खास बातचीत, कहा- केंद्र सरकार भी मानती है आरक्षण जरूरी, हम कर रहे सालों से मांग
हरमू फल मंडी इलाके में हो रही चोरी
हरमू फल मंडी EWS इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चोर को पकड़ने के लिए उस इलाके के लोग देर रात तक पहरा लगाते हैं. सोमवार की रात भी मुहल्लेवासी पहरा लगा रहे थे. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया.